
CG News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जनवरी में जेईई मेन्स सेशन-1 की परीक्षा ली थी। इस दौरान छात्रों की जिस फोटो को सही माना गया था उसे ही सेशन-2 में खारिज कर दिया गया है। एनटीए ने छात्रों से कहा है कि सही स्पेसिफिकेशन के साथ फिर से फोटो को अपलोड करें।
जेईई सेशन-1 की फॉर्म फिलिंग के दौरान छात्रों ने फोटो अपलोड की थी। सेशन 1 देने वाले छात्रों ने जब सेशन-2 का फॉर्म भरा, तब उनसे किसी भी प्रकार की फोटो नहीं मांगी गई। अब एनटीए ने छात्रों को 27 मार्च तक सही फोटो अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।
CG News: सेशन 2 के फार्म में छात्र का 80 प्रतिशत चेहरा और दोनों कान दिखने चाहिए। फोटो का बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर फोटो रिजेक्ट कर दिया जाएगा। जेईई मेन्स सेशन-1 देने वाले स्टूडेंट्स ने जब सेशन-2 का फॉर्म भरा तब उन्हें एनटीए ने नया एप्लीकेशन नंबर अलॉट नहीं किया था। उन्होंने अपने सेशन-1 के एप्लीकेशन नंबर से ही फॉर्म फिलिंग की थी।
Published on:
27 Mar 2025 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
