31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: नई शहर सरकार के शपथ लेते ही ग्रीन लैंड पर चला बुलडोजर, अन्य अतिक्रमण पर भी होगी कार्रवाई

CG News: जगदलपुर में नगर सरकार बनते ही अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया है। दलपत सागर के पास सड़क किनारे अवैध रूप से बनाए गए वान्या लॉन की बाउंड्री को तोड़ा गया है।

2 min read
Google source verification
CG News: नई शहर सरकार के शपथ लेते ही ग्रीन लैंड पर चला बुलडोजर, अन्य अतिक्रमण पर भी होगी कार्रवाई

CG News: नई शहर सरकार के शपथ लेते ही दलपत सागर के ग्रीन लैंड पर बने वान्या लॉन के अवैध निर्माण को ढहा दिया गया। शनिवार को लॉन पर निगम के अमले ने बुलडोजर चला दिया। बुलडोजर के साथ नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा साथ ही पुलिस के जवान भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैनात किए गए थे।

CG News: बुलडोजर चलाने की कार्रवाई देखने को मिली

बता दें कि शहर दलपत सागर के आउटर इलाके में ग्रीन लैंड पर अवैध तरीके से लॉन का निर्माण किया गया था। यह मामला हाई कोर्ट तक भी पहुंचा लेकिन कोर्ट ने निर्माणकर्ता को राहत नहीं दी। कोर्ट के आदेश और नगर निगम में नई सरकार के आते ही यह बुलडोजर चलाने की कार्रवाई देखने को मिली।

लॉन के मालिक को 24 घंटे का समय बचे हुए निर्माण को हटाने के लिए दिया गया है। मामले में महापौर संजय पांडे ने कहा कि शहर के अन्य क्षेत्रों में हुए अवैध निर्माण पर भी बुलडोजर की कार्रवाई आगे होगी।
बताया जा रहा है कि दलपत सागर के किनारे की निजी भूमि पर लॉन का निर्माण हुआ है। लेकिन, प्रशासन के मुताबिक यह कृषि भूमि है।

यह भी पढ़ें: CG bulldozer: मेडिकल कॉलेज के पास बेशकीमती जमीन पर 8-10 लोगों ने कर रखा था कब्जा, कमिश्नर-एसडीएम ने चलवाया बुलडोजर

मालिक को भी दिया गया अल्टीमेटम

CG News: यहां सिर्फ पशु पालन या खेती-किसानी का ही काम किया जा सकता है। लेकिन, मालिक ने यहां अवैध तरीके से लॉन का निर्माण करवाया दिया है। पास में ही दलपत सागर है। कुछ दिन पहले भी यह मामला उठा था।

वहीं एक दिन पहले भाजपा के मेयर समेत 30 पार्षदों ने शपथ ली। जिसके बाद नगर सरकार बनते ही पहली कार्रवाई अवैध अतिक्रमण पर की गई है। निगम आयुक्त की माने तो अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला है। मालिक को अल्टीमेटम भी दिया गया है। शहर में जहां भी अवैध तरीके से अतिक्रमण हुए हैं उन्हें तोड़ा जाएगा।