6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG bulldozer: मेडिकल कॉलेज के पास बेशकीमती जमीन पर 8-10 लोगों ने कर रखा था कब्जा, कमिश्नर-एसडीएम ने चलवाया बुलडोजर

CG bulldozer: नगर निगम आयुक्त, एसडीएम व भवन अधिकारी ने उडऩदस्ता टीम के साथ पहुंचकर की कार्रवाई, पूर्व में दिया गया था नोटिस, लेकिन नहीं हटाया था अतिक्रमण

2 min read
Google source verification
CG bulldozer

अंबिकापुर. CG bulldozer: शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दूसरे दिन गुरुवार को गंगापुर स्थित मेडिकल कॉलेज के समीप शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर (CG Bulldozer) चलवाकर हटाया गया। नाले की जमीन पर 8-10 लोगों ने अतिक्रमण कर निर्माण कर रखा था, जिसे प्रशासनिक टीम द्वारा ढहा दिया गया।


नगर निगम क्षेत्र गंगापुर स्थित मेडिकल कॉलेज के पास नाला की भूमि पर 8-10 लोगों द्वारा अतिक्रमण कर निर्माण कराया गया था। इसकी जानकारी होने पर नगर निगम व राजस्व विभाग द्वारा पूर्व में मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण न करने का निर्देश दिया गया था। वहीं अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दिया गया था।

नोटिस के बावजूद अतिक्रमण खाली करने की बजाय निर्माण कार्य कराया जा रहा था। गुरुवार को एसडीएम फागेश सिन्हा, नगर निगम आयुक्त प्रकाश सिंह राजपूत व भवन अधिकारी प्रदीप पैकरा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। उन्होंने जेसीबी से सभी अवैध निर्माण को ढहा (CG bulldozer) दिया गया।

नाले की जमीन पाटकर बनाया था घर

अतिक्रमणकारियों ने नाले की जमीन को पाट कर 3 से 4 कमरों का घर बना रखा था। निगम आयुक्त प्रकाश सिंह राजपूत ने बताया कि लोगों को अतिक्रमण खाली करने के लिए दो से तीन बार नोटिस दिया गया था। इसके बावजूद इनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर प्रशासनिक टीम द्वारा जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया है। मकान मेें कोई नहीं रह रहा था। केवल अतिक्रमण कर रखा था।

वीडियोग्राफी की ली गई मदद

मेडिकल कॉलेज के समीप नालापारा-1 व नालापारा -2 में अवैध अतिक्रमण किया गया था। अतिक्रमणकारियों ने सिर्फ घर बनाकर छोड़ दिया था। उक्त मकान में कोई नहीं रह रहा था। जिला प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाने की वीडियोग्राफी भी कराई। इस संबंध में निगम आयुक्त का कहना है कि अतिक्रमणकारियों की कोई सूची नहीं है।

आस पास के क्षेत्रों में कई हैं अवैध अतिक्रमण

नालापारा-1 व नालापारा -2 में प्रशासनिक टीम ने अभी केवल 10 अतिक्रमण हटाया है। जबकि दोनों स्थान पर कई अवैध अतिक्रमण कर घर बनाकर रह रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों को कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए कोई नोटिस नहीं दिया गया है। अचानक प्रशासनिक टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग