8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: मरघट जमीन को बनाया निजी, NH पर बैठकर ग्रामीणों ने की नारेबाजी…

CG News: लगभग एक घंटे राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित किया गया, जिससे दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। प्रशासन के आश्वासन के पश्चात ग्रामीणों वहां से हठे।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

CG News: शहर से सटे ग्राम माड़पाल के ग्रामीणों का प्रशासन पर गुस्सा फूटा है। तहसीलदार और पटवारी के खिलाफ नारे लगाते हुए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को जाम किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की मरघट की जमीन को पटवारी, आरआई के द्वारा फर्जी कुटरचना कर इसे निजी भूमि बताया गया है।

CG News: तहसीलदार और पटवारी के खिलाफ नाराजगी बढ़ी

जबकि ग्रामीणों का कहना है कि इस जगह को वे कई वर्ष से मरघट (श्मशान) उपयोग के लिए किया करते हैं। ग्रामीण मरघट की बाउंड्री तो तोड़ने से आक्रोशित हैं। प्रदर्शन के दौरान तहसीलदार पटवारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।

यह भी पढ़ें: CG News: सेंट्रल जेल यह दूसरी मौत, फिर एक कैदी की गई जान, बेटे का रायपुर में चल रहा इलाज

CG News: लगभग एक घंटे राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित किया गया, जिससे दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। प्रशासन के आश्वासन के पश्चात ग्रामीणों वहां से हठे। इस दौरान भारी गहमागहमी रही। खासकर बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रही थीं।