
CG News: शहर से सटे ग्राम माड़पाल के ग्रामीणों का प्रशासन पर गुस्सा फूटा है। तहसीलदार और पटवारी के खिलाफ नारे लगाते हुए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को जाम किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की मरघट की जमीन को पटवारी, आरआई के द्वारा फर्जी कुटरचना कर इसे निजी भूमि बताया गया है।
जबकि ग्रामीणों का कहना है कि इस जगह को वे कई वर्ष से मरघट (श्मशान) उपयोग के लिए किया करते हैं। ग्रामीण मरघट की बाउंड्री तो तोड़ने से आक्रोशित हैं। प्रदर्शन के दौरान तहसीलदार पटवारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।
CG News: लगभग एक घंटे राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित किया गया, जिससे दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। प्रशासन के आश्वासन के पश्चात ग्रामीणों वहां से हठे। इस दौरान भारी गहमागहमी रही। खासकर बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रही थीं।
Published on:
25 Dec 2024 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
