
CG News: इंद्रावती नदी पर बने पुराने पुल के बगल से हाई लेवल पुल का निर्माण किया जा रहा है। यह पुल सीधे रायपुर जाने वाले एनएच से कनेक्ट होगा। इस पुल के निर्माण में बाधक बन रहे 19 मकानों को ढहाने के लिए पहुंचे प्रशासनिक अमले को सोमवार को मकान मालिकों के विरोध का सामना करना पड़ा।
इसके बाद यह तय हुआ कि सभी मकान मालिक अपनी तैयारी कर लें दो दिन के बाद अमला फिर से आएगा और तय किए गए 19 मकानों को ढहा दिया जाएगा। तोडफ़ोड़ की इस कार्रवाई के बीच खास बात यह है कि अवैध माने जा रहे 19 आवासों में से 3 पीएम आवास भी हैं।
नजूल की जमीन पर पीएम आवास तैयार करवाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने की मांग उठ रही है। प्रभावित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इस पुल के बन जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी और ट्रैफिक की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा, लेकिन जिस तरह से नजूल की जमीन पर बेजा तरीके से कब्जा करने का मामला सामने आया है।
CG News: उससे प्रशासनिक लापरवाही के चलते सरकारी जमीन पर सरकार की मदद से ही अवैध ढंग से प्रधानमंत्री आवास तैयार किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रभावितों के साथ ही शहर की नजूल जमीन पर काबिज लोगों की निगाह भी अब 2 दिन बाद होने जा रही कार्रवाई पर टिकी है।
Updated on:
26 Nov 2024 02:16 pm
Published on:
26 Nov 2024 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
