
CG Police: कार, बाइक या अन्य माल वाहक गाड़ी चला रहे हैं तो यातायात के नियमों का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी होती है। ऐसे में कुछ लापरवाह लोग नियमों को ताक में रखकर गाड़ी चलाते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए यातायात पुलिस ने फिर से अभियान चलाया है।
CG Police News: शहर में वन वे के हटाने के बाद यातायात पुलिस ने शहर में यातायात नियंत्रण के लिए दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। इस अभियान के तहत मोटर साइकिल पर तीन सवारी, बिना हेलमेट और बिना साइलेंसर बुलेट चलाने वाले वाहन चालकों की धरपकड़ की जा रही है।
इस अभियान के तहत आज स्टेट बैंक चौराहा में यातायात नियमों को तोड़ने वाले लगभग दो दर्जन से अधिक वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान मोटर साइकिल चालकों में दहशत देखी गई और कई चालक पुलिस की पकड़ से बचने तेज गति से वाहन निकालते देखे गये। अभियान में पुलिस जवानों को भी नहीं बख्शा गया और बिना हेलमेट के मोटर साइकिल चला रहे पुलिस जवानों के खिलाफ चालानी कार्रवाई (CG Police) की गई।
यातायात प्रभारी अभिजीत भदौरिया ने कहा कि आने वाले समय में यह अभियान और तेज किया जायेगा। साथ ही हाइवे में चल रहे चार पहिया वाहन चालकों को भी पकड़ा जायेगा।
Updated on:
23 May 2024 07:31 am
Published on:
22 May 2024 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
