
केके लाइन पर मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतरे (Photo- Patrika)
CG Train Derailed: बस्तर जिले में एक बड़ा रेल हादसा टल गया जब किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन (केके लाइन) पर लौह अयस्क से भरी मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना टनल नंबर 5 के भीतर उस समय हुई जब मालगाड़ी बैलाडीला से विशाखापट्टनम की ओर जा रही थी।
घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हादसे के बाद चिमडीपल्ली और टाएडा स्टेशनों के बीच रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन डिब्बों के पलटने से ट्रैक को भारी नुकसान पहुंचा है और माल परिवहन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। भारी मशीनों की मदद से डिब्बों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
CG Train Derailed: दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित कर दी गई है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार ट्रैक की तकनीकी खामी या ओवरलोडिंग संभावित कारण हो सकते हैं, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जा सकेगी।
रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से कई पैसेंजर और मालगाड़ियों को रद्द या मार्ग परिवर्तित कर दिया है। प्रभावित खंड में युद्धस्तर पर ट्रैक की मरम्मत का कार्य जारी है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर से पहले अपने गंतव्य से जुड़ी ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।
Published on:
29 May 2025 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
