
सुकमा.cg weather update : गोदावरी नदी का जलस्तर शनिवार देर शाम तक बढ़ता रहा। जिसकी वजह से कोन्टा का संपर्क पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से कट चुका है । कोन्टा के आगे 5 किमी दूर वीरापुरम के पास एनएच-30 में सड़क के ऊपर 5 फीट से अधिक जलभराव होने के कारण पिछले 24 घंटे से यहां पर आवागमन पूरी तरह से बंद है। इधर आवागमन बंद होने से दोनों ओर माल वाहक वाहनों की लंबी कतार लगी हैं।
शबरी नदी का जलस्तर 13 मीटर पार कर चुका था
शाम 6 बजे के स्थित में भद्राचलम में गोदावरी नदी का जलस्तर 56 फीट पार कर चुका था। गोदावरी नदी के बैक वाटर की वजह से शबरी नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। जिसके कारण कोन्टा में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा हुआ है, फिलहाल जलस्तर धीमी गति से बढ़ रहा है, कोन्टा में बाढ़ के हालात निर्मित हो सकते हैं, क्योंकि कोन्टा में शबरी नदी का डेंजर लेवल 13 मीटर है। शनिवार शाम के 6:00 बजे की स्थिति में शबरी नदी का जलस्तर 13 मीटर पार कर चुका था वही कोन्टा शबरी नदी का जल स्तर 2 मीटर बढ़ने के ऐसी स्थिति में कोन्टा के निचली बस्तियों में बाढ़ का खतरा बनेगा। इधर गोदावरी नदी का लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है, साथ ही पड़ोसी राज्य में भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार शासन-प्रशासन नजरें बनाया हुआ है।
मां-बेटा पानी में डूब गए.. इधर बीमार महिला की मौत
बारिश और बाढ़ के चलते 2 दिन में 3 मौतें भी हो गईं हैं। बस्तर जिले में बरसाती नाला को पार करते समय मां-बेटा पानी में डूब गए हैं। जिनके शव को बाहर निकाल लिया गया है। उधर, बीजापुर जिले का धर्माराम गांव में करीब 3 से 4 फीट तक बारिश का पानी भर गया है। जहां बीमार महिला की इलाज के अभाव में मौत हो गई है।
बाढ़ ग्रस्त इलाके में जारी है रेस्क्यू
लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान में होने के कारण लोगों को स्वास्थ्य और जरूरी चीजों के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में नगर सेना के रेस्क्यू टीम के सदस्य बाढ़ ग्रस्त इलाके में किसी देवदूत से कम नजर नहीं आ रहे है। शुक्रवार को पेदा कोड़ेपाल मिंगचाल नदी से सात गर्भवती महिलाओ को नगर सेना के बाढ़ बचाव दल के द्वारा रेस्क्यू किया गया। गर्भवती महिलाओ में सुनीता कोरसा पति परमेश्वर कोरसा, शांति कोरसा पति महेश कोरसा, राधा हपका पति अजय हपका, सोनमती अवलम पति दिनेश अवलम, लक्ष्मी अवलम पति लच्छू अवलम, गीता अवलम पति बोधि अवलम, और बोत्ती अवलम पति छोटू अवलम शामिल है। रेस्क्यू दल में मूसा राम उद्दे, जिल्यूस तिर्की, कृष्णा कुमार राव, हुर्रा मड़वी, रमेश कुंजाम, ताती हूंगा, संजय तालाड़ी, संदीप भगत, दसरू कुंजाम, निर्देश बरला और अरुण दुब्बा शामिल रहे।
लगातार चार दिनों के बारिश के बाद शनिवार को राहत मिली। पर अभी भी नदी नाले उफान पर बताए गए हैं। तेलंगाना और महाराष्ट्र के साथ सड़क संपर्क अब भी टूटा हुआ है। गोदावरी नदी के उफान के चलते महाराष्ट्र के सोमनपल्ली नदी में बाढ़ की स्थिति जस की तस बनी हुई है। जिसके चलते यहां आवागमन बाधित हैं। हालांकि देर शाम तक बाढ़ के पानी उतरने की जानकारी मिल रही है। इसके साथ ही तेलंगाना से जोड़ने वाली भोपालपट्टनम तारलागुड़ा मार्ग में पड़ने वाले रामपुरम देपला नाला में पानी नीचे उतर गया है पर आगे तारलागुडा में अभी भी बाढ़ जैसी स्थिति है। गोदावरी का पानी पूरे सड़क को डुबान में ले लिया है। जिसके चलते तेलंगाना और छत्तीसगढ़ का सड़क मार्ग बाधित है।
Updated on:
30 Jul 2023 02:10 pm
Published on:
30 Jul 2023 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
