28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के सबसे बड़े आदिवासी क्षेत्र से भरें सस्ती उड़ान.. दिल्ली, बैंगलुरु और गोवा की फ्लाइट शुरू

Jagdalpur Flight Schedule: समर शेड्यूल में पहले दिन इंडिगो और एलायंस की हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर फ्लाइट ऑपरेट होगी तो वहीं इसके अगले ही दिन इन दो फ्लाइट के साथ ही दिल्ली की फ्लाइट भी शहर में लैंड करेगी।

2 min read
Google source verification
flight.jpg

Jagdalpur Flight Schedule: बस्तर में पब्लिक एविएशन का नया दौर शुरू होने जा रहा है। अब तक जहां जगदलपुर से सिर्फ एलायंस एयर की फ्लाइट ऑपरेट हो रही थी तो वहीं अब यहां से एलायंस की नियमित फ्लाइट के अलावा इंडिगो की नियमित फ्लाइट और दिल्ली की फ्लाइट भी शुरू होने जा रही है। 31 मार्च से शुरू हो रहे समर शेड्यूल में पहले दिन इंडिगो और एलायंस की हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर फ्लाइट ऑपरेट होगी तो वहीं इसके अगले ही दिन इन दो फ्लाइट के साथ ही दिल्ली की फ्लाइट भी शहर में लैंड करेगी।

यह भी पढ़ें: CA Exam 2024: इस दिन होगा CA इंटर फाइनल का एग्जाम, ICAI ने जारी किया टाइम-टेबल... बदला शेड्यूल

जगदलपुर एयरपोर्ट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब एक दिन में तीन यात्री विमान यहां लैंड करेंगे। बस्तर अब पब्लिक एविशन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। एयरपोर्ट में सीमित संसाधनों के बावजूद यहां से सेवाओं के विस्तार की दिशा में पहल की जा रही है। यहां से दिल्ली की नियमित फ्लाइट शुरू होने से बस्तरवासियों को एक बड़ी सौगात मिली है तो वहीं रायपुर की फ्लाइट भी एक से दो हो जाने का फायदा लोगों को मिलेगा।

31 मार्च से हर दिन हैदराबाद से फ्लाइट सुबह 10.50 बजे जगदलपुर के लिए टेकऑफ करेगी और दोपहर 12.30 बजे जगदलपुर पहुंचेगी।रविवार, सोमवार, बुधवार व गुरुवार को हैदराबाद से दोपहर12.30 बजे जगदलपुर पहुंचने वाली फ्लाइट दोपहर 12.50 बजे रायपुर के लिए उड़ान भरेगी और दोपहर 1.50 बजे रायपुर में लैंड होगी। रविवार, सोमवार, बुधवार व गुरुवार को फ्लाइट रायपुर से दोपहर 2.10 बजे उड़ान भरकर दोपहर 3.10 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर 3.30 बजे हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी और वहां शाम 5.5 बजे लैंड करेगी।

शहर से जबलपुर-दिल्ली जाने वाले यात्रियों ने ऑनलाइन बुकिंग करवाना शुरू कर दिया है। एलायंस प्रबंधन के अनुसार पिछले एक सप्ताह से एलायंस एयर की वेबसाइट पर जाकर लोग टिकट बुक करवा रहे हैं। दिल्ली से यहां आने वाले यात्रियों ने बुकिंग करवाई है। इस सेवा का शुभारंभ 12 मार्च को हुआ था लेकिन इसके बाद समर शेड्यूल तक सेवा को रोका गया था। अब इसे शुरू किया जा रहा है। एलायंस एयर की इस फ्लाइट का शुरुआती किराया महज 2500 रुपए रखा गया है।

अब यात्री भी बढ़ेंगे, सुविधाओं का हो विस्तार

बैंगलोर, दिल्ली और गोवा की कनेक्टिविटी दे रही इंडिगो : इंडिगो की 31 मार्च से शुरू हो रही फ्लाइट से सबसे बड़ा फायदा लोगों को यह मिलने जा रहा है कि यह हैदराबाद एयरपोर्ट से लोगों को दिल्ली, बैंगलोर और गोवा जैसे शहरों की कनेक्टिविटी देगी। शहर के ट्रैवल एजेंट शैलेष अग्रवाल बताते हैं कि उनके अलावा शहर के बाकी एजेंट भी इस फ्लाइट के साथ लोगों को कनेक्टिंग फ्लाइट का टिकट करके दे रहे हैं। जगदलपुर से महज 4 से 6 घंटे में लोग दिल्ली, बैंगलोर, गोवा पहुंच पाएंगे।

शहर से अब एक की जगह तीन फ्लाइट शुरू होने जा रही है। ऐसे में एयरपोर्ट में सुविधाओं का विस्तार बेहद जरूरी हो गया है। एयरपोर्ट में टर्मिनल बिल्डिंग से लेकर हर उस जरूरी चीज पर काम जरूरी है जिसे सेवा बेहतर हो सके। नाइट लैंडिंग के साथ ही तमाम संसाधनों के विस्तार की जरूरत यहां शुरुआत से ही है।