
छत्तीसगढ़ बना सर्वाधिक माइनिंग रॉयल्टी देने वाला देश का दूसरा स्टेट
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पहली बार आयरन ओर की रॉयल्टी(mining royalty )ने कोयले को पीछे छोड़ दिया है। वर्ष 2022- 23 में आयरन ओर की रॉयल्टी के रूप में राज्य शासन को 3609 करोड़ तथा कोयले की रॉयल्टी 3336 करोड़ मिले हैं। इसके अलावा लाइम स्टोन, बॉक्साइड, डोलोमाइट, टीन और गौण खनिज की रॉयल्टी रूप में शासन को 12941 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक, कोयला घोटाला को लेकर चल रही ईडी की कार्रवाई से कोयले का उत्पादन प्रभावित हुआ है लेकिन इसकी भरपाई बैलाडीला, रावघाट तथा कांकेर जिले(Chhattisgarh News) में लौह अयस्क के बेहतर उत्पादन और परिवहन से अधिक रॉयल्टी प्राप्त कर की गई है।
संचालक, भौमिकी तथा खनिकर्म ने बताया कि प्रदेश का आदिवासी अंचल दंतेवाड़ा, रॉयल्टी के मामले में सर्वाधिक आय देने वाला जिला बना है। इस वर्ष दंतेवाड़ा जिले से खनिज रॉयल्टी के रूप में प्रदेश शासन को 6419 करोड़ रुपए मिले हैं।
सरगुजा-262
माइनिंग के क्षेत्र में देश में ओडिशा के बाद सर्वाधिक खनिज उत्पादन करता है इससे प्रदेश को काफी आय भी प्राप्त होती है । प्रदेश में मुख्यत: कोयला, लौह अयस्क, लाइम स्टोन एवं बाक्साइट सहित दर्जन भर खनिज एवम गौड़ खनिज से सर्वाधिक राजस्व प्राप्त होता है। इस वर्ष लौह अयस्क से 3609 करोड़ रूपए, खनिज कोयले से 3336 करोड़ , लाइम स्टोन से 392 करोड़ एवं बाक्साइट से 31 करोड़ रूपए राजस्व प्राप्त हुआ है। अधिक रॉयल्टी देने वाले जिलों को इस वर्ष ज्यादा डीएमएफ फंड मिलेगा। चुनावी वर्ष में माइनिंग की रॉयल्टी राज्य सरकार के लिए वरदान का काम करेगी क्योकि इससे विकास के लिए अतिरिक्त राशि मुहैया होगी।
Published on:
25 Apr 2023 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
