31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमजोर पड़ रहे नक्सली ग्रामीणों को दे रहे जमीन का लालच

नक्सलियों ने गांववालों को सरकार व पुलिस का साथ न देने और नक्सल संगठन मजबूत करने माओवादियों का साथ देने की अपील की है

2 min read
Google source verification
naxalite

कमजोर पड़ रहे नक्सली ग्रामीणों को दे रहे जमीन का लालच

जगदलपुर. बस्तर में लगातार सिमट रहे दायरे के बीच नक्सलियों ने गांव के लोगों से पुलिस मुखबिर नहीं बनने की अपील की है। साथ ही जो लोग पुलिस मुखबिर बन गए हैं, उन्हें भी इसे छोडऩे व जो नक्सलियों के डर से गांव छोडक़र चले गए हैं, उनसे माफी मांगने को कहा है। जारी बयान में उन्होंने कहा कि यदि वे ऐसा करते हैं तो नक्सल संगठन उनके साथ कुछ नहीं करेगा।

साथ ही उन्होंने शहीद गुंडाधुर का हवाला देते हुए कहा कि इसके बाद वह इनके जैसे वीरों का वारिस बनकर और जल, जंगल, जमीन का वारिस बनकर रहें। नक्सलियों की दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी ने यह पर्चा जारी किया है। उन्होंने गांववालों को सरकार व पुलिस का साथ न देने और नक्सल संगठन मजबूत करने नक्सलियों का साथ देने की अपील की है।

बता दें कि पिछले कुछ समय से नक्सलियों का संगठन लगातार कमजोर हुआ है। साथ ही सुरक्षाबल और नक्सलियों के युद्ध में मारे जा रहे मासूम आदिवासी भय के कारण गांव से भी पलायन कर रहे हैं। बता दें कि सरेंडर नक्सलियों ने उनकी रणनीति का लगातार पुलिस को जानकारी दे रहे हैं।

वहीं पुलिस की पहुंच बनने के बाद धीरे-धीरे ग्रामीण भी नक्सलियों संगठन दूर हो रहे है, माओवादी भय से गांव खाली होते जा रहे है जिससे नक्सलियों को मुखबिरों की कमी हो गई है। पिछले 5 सालों में लगभग 3 हजार से अधिक छोटे बड़े नक्सलियों ने सरेंडर किया है जिसमें से लगभग 150 से 200 बड़े लीडर भी हैं।

इसलिए ग्रामीणों का बदला रुख

नक्सलियों के लिए काम रहे लोग यदि सरेंडर करते हैं तो उन्हें तत्काल 10 हजार की सहायता राशि, रैंक के हिसाब से पैसा, सरकारी नौकरी, जिन्हें नौकरी नही दिया जाता उन्हें लाइवलीहुड कॉलेज में ट्रेनिंग कराई जाती है ताकि वे काबिल बन सकें, सरकारी आवास या रहने की व्यवस्था के साथ इलाज की सुविधा भी मिलती है। वहीं नक्सलियों के साथ रहने पर पुलिस से लड़ाई और मुखबिरी के शक में हत्या जैसा दंश झेलना पड़ता है।