
जगदलपुर . मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को चिराग परियोजना का शुभारंभ किया। कुम्हरावंड स्थित शहीद गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय परिसर में आयोजित कृषि मंडई कार्यक्रम में परियोजना का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने विश्व बैंक की सहायता से संचालित 1735 करोड़ रुपए की इस परियोजना को बस्तर के लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाली अब तक की सबसे बड़ी परियोजना बताया।
आयोजन को कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने भी संबोधित करते कहा कि इस परियोजना के लिए विश्व बैंक और संयुक्त राष्ट्र संघ की कृषि विकास हेतु स्थापित संस्था आईएफएडी ने वित्तीय सहायता दी है। चिराग बस्तर और सरगुजा संभाग सहित 14 जिलों में लागू होगी।
इन जगहों पर होगी लागू
चिराग परियोजना बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा, मुंगेली, बलौदाबाजार, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर और सरगुजा जिलों के आदिवासी विकासखंडों में लागू किया जाएगा। बस्तर संभाग के बकावंड व बस्तर, चारामा, नरहरपुर, बड़े राजपुर और माकड़ी, नारायणपुर, दंतेवाड़ा व कटेकल्याण, छिंदगढ़़ और सुकमा, भोपालपट्नम और भैरमगढ़ के चयनित ग्रामों में क्रियान्वयन की जाएगी।
Published on:
25 Nov 2021 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
