28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chitrakot Festival : तीन दिन तक दिखेगी बस्तर की सांस्कृतिक छटा, CM साय की मौजूदगी में होगा 340 जोड़ों का विवाह

Chitrakot Festival For 3 Days : इस साल चित्रकोट महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से होने जा रहा है। 5 से 7 मार्च तक तीन दिन चित्रकोट महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
chitrakot_festival.jpg

Chitrakot Festival : इस साल चित्रकोट महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से होने जा रहा है। 5 से 7 मार्च तक तीन दिन चित्रकोट महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। रविवार को कलेक्ट्रेट के आस्था कक्ष में पत्रवार्ता लेते हुए कलेक्टर विजय दयाराम के ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन 5 मार्च को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में 340 जोड़ो का सामूहिक विवाह होगा।

यह भी पढ़ें : Weather Update : इस दिन से सताएगी गर्मी, गर्म हवाओं केे साथ लू की होगी एंट्री... हल्की बारिश के बाद बढ़ेगा पारा


इस दौरान वन मंत्री केदार कश्यप,महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद दीपक बैज, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, जगदलपुर विधायक किरण देव, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, महापौर सफिरा साहू आदि गणमान्य मौजूद रहेंगे। महोत्सव के पहले दिन सीएम विष्णुदेव साय के सामने अबूझमाड़ के मलखंभ खिलाड़ी अपनी प्रस्तुत देंगे।

यह भी पढ़ें : महेश दरयानी बने छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष, पहली बार मतदान से हुए चुनाव में पारवानी पैनल की जीत

साथ ही बादल से जुड़े स्थानीय कलाकार बस्तर की कला, संस्कृति, रीति-रिवाज पर प्रस्तुति देंगे। इस दौरान सीएम संभाग को 130 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। कवि सम्मेलन और स्कूली बच्चों के खेलकूद समेत विविध आयोजन तीन दिन तक होंगे। कलेक्टर ने बताया कि हर दिन स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा।

Story Loader