
Chitrakote Falls: विगत एक महीने से लगातार हो रही बारिश के चलते बस्तर की प्राणदायिनी इन्द्रावती नदी की जलधारा बढ़ गई है।

Chitrakote Falls: इससे विश्व प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात अपने पूरे शबाब में दिखाई दे रहा है। यहां पहुंचने वाले सैलानी इसकी सुंदरता देख खुश हो रहे हैं।

Chitrakote Falls: इन्द्रावती पर पानी बढ़ने से एक ओर जहां पर्यटकों में उत्साह दिखाई दे रहा है वहीं किसानों के चेहरे भी चमक उठी है।

Chitrakote Falls: गौरतलब है कि इस साल इन्द्रावती नदी का पानी मार्च महीने में ही पूरी तरह सूख चुका था इससे नदी किनारे ग्रीष्मकालीन खेती करने वाले किसानों के फसल सूख गए थे।

Chitrakote Falls: वहीं जल स्तर जमीन के काफी नीचे चला गया था। जबकि चित्रकोट जलप्रपात अपना सौंदर्य खो चुका था जिसके कारण बस्तर में पानी की समस्या खड़ी हो गई थी।