21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली बार लालबाग परेड में सलामी लेंगे CM विष्णुदेव साय, दिन-रात चल रही तैयारी

Republic Day 2024 : जगदलपुर बस्तर जिला मुख्यायल जगदलपुर के लालबाग परेड ग्राउंड में देश के 75 वें गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गई है।

2 min read
Google source verification
cm_of_cg.jpg

Republic Day 2024 : जगदलपुर बस्तर जिला मुख्यायल जगदलपुर के लालबाग परेड ग्राउंड में देश के 75 वें गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गई है। यहां प्रतिवर्ष होने वाले परेड की रिहर्सल जारी है। इस वर्ष परेड में 14 प्लाटून भाग ले रहे हैँ जिसमें सीआरपीएफ बटालियन, सीएएफ, महिला सीआरपीएफ बटालियन, जिला पुलिस बल, जिला महिला बल, सशस्त्र पुलिस बल, नगर सेना तथा एनसीसी व स्टाउट के लगभग 420 जवान शामिल रहेंगे ।

मुख्यमंत्री करेंगे ध्वजारोहण

लालबाग मैदान में इस वर्ष सीएम विष्णुदेव साय के बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करने की संभावना है। गौरतलब है कि बस्तर में गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल होते रहे हैं यही वजह है कि इस वर्ष भी प्रथम बार विष्णुदेव साय के इस परेड में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

420 जवानों की टीम देंगे परेड में सलामी

लालबाग परेड मैदान में आयोजित होने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए प्रति दिन सुबह शाम रिहर्सल जारी है। इस वर्ष परेड में 14 प्लाटून शामिल हो रही है। जिसमें सीआरपीएफ बटालियन, सीएएफ, महिला सीआरपीएफ बटालियन, जिला पुलिस बल, जिला महिला बल, सशस्त्र पुलिस बल, नगर सेना, एपीटीएस लालबाग तथा तीन एनसीसी की टुकड़ी शामिल हैं। कुल 420 जवानों द्वारा होने वाले परेड का रिहर्सल जोरों से चल रही है।

यह भी पढ़ें : CG Board Exam 2024 : बोर्ड परीक्षा को लेकर जारी हुआ बड़ा अपडेट, नहीं देने होंगे ये एग्जाम... शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव

बारसूर के बीचों बीच स्थित गणेश बहार नाले पर बनी पुलिया जर्जर

नगर पंचायत बारसूर के मुख्य द्वार समरथ पारा पर स्थित गणेश बहार नाले पर बने बोधघाट परियोजना के पुल भी अपनी मियाद पूरी कर चुके हैं। यह पुल 90 साल से अधिक पुराना है। यहां नगर पंचायत बारसूर के मुख्य द्वार जनपद ने सुस्वागत गेट तो बन गया।

लेकिन नाले पर बने बोधघाट परियोजना के जमाने का पुल की सुध नहीं ले रहे हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग का इन पुलों की तरफ ध्यान नहीं जा रहा है। मियाद पूरी कर चुके इन पुलों से गुजरना किसी जोखिम से कम नहीं हैं। इस पुल की लंबाई 50 मीटर है। जर्जर होने के बाद भी इन पुलों से बड़ी संख्या में प्रतिदिन वाहन गुजरते हैं।