11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेस्ट जोन नेशनल प्रतियोगिता में बस्तर की बेटियों ने तैयार किया अभेद किला

Sports News : राजनांदगांव में चल रही वेस्ट जोन नेशनल सब जूनियर चैम्पियनशिप में छग की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है।

2 min read
Google source verification
वेस्ट जोन नेशनल प्रतियोगिता में बस्तर की बेटियों ने तैयार किया अभेद किला

वेस्ट जोन नेशनल प्रतियोगिता में बस्तर की बेटियों ने तैयार किया अभेद किला

जगदलपुर। Sports News : राजनांदगांव में चल रही वेस्ट जोन नेशनल सब जूनियर चैम्पियनशिप में छग की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। इस टीम में हर तरफ बस्तर की बेटियों की तारीफ हो रही है। उन्होंने जिस तरह से अभेद किला तैयार किया है उसके चलते विपक्षी टीम एक बार ही भेद पाई है। यानी अब तक हुए मैच में विपक्षी टीम सिर्फ एक ही गोल कर पाई है। यही वजह है कि छग की टीम ने सभी दिग्गज टीमों को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। भले ही बस्तर की बालाओं ने सिर्फ एक ही गोल किया है, लेकिन डिफेंडर की भूमिका संभाल रही, तीन खिलाडिय़ों ने शानदार काम किया है।

यह भी पढ़ें : आचार संहिता की पाबंदियों के चलते बस्तर जिले में सुविधा केंद्रों की संख्या हुई बेहद कम

पांच मैच 50 गोल किए, खाए सिर्फ एक

वेस्ट जोन नेशनल सब जूनियर प्रतियोगिता में छग की टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग राज्यों के खिलाफ 50 गोल किए हैं। वहीं बदले में सिर्फ एक ही गोल खाया है। वह भी महाराष्ट्र की टीम ने किया था। बताया जा रहा है कि इस टीम में बस्तर की चार बालिकाओं को जगह मिली है। जिसमें 3 डिफेंडर जिज्ञाशा कश्यप, परमेश्वरी सोढ़ी और धनेश्वरी कोर्राम है और एक गोलकीपर विशाखा कश्यप है। यह चारों ही टीम का आधार हैं।

यह भी पढ़ें : Durga Puja 2023 : पूरे नौ दिन शुभ मुहूर्त इसलिए बाजार में आएगा बूम.. इस बार एक भी तिथि का क्षय नहीं इसलिए पूरे नौ दिन की होगी नवरात्रि

महाराष्ट्र को 9-1 से हराकर पहुंचे फाइनल में
सेमीफाइनल का मैच रविवार को राजनांदगांव के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी मैदान में महाराष्ट्र और छग के बीच खेला गया। इसमें बस्तर की गोलकीपर विशाखा कश्यप हाफ टाइम तक मैदान में थी। जब तक महाराष्ट्र के खिलाफ छग ने 4 गोल मार दिया था। वहीं बदले में एक भी गोल नहीं खाए थे। ऐसे में मैच आसान बनता देख विशाखा को कोच ने आराम देने के लिए वापस बुला लिया था और उनकी जगह दूसरे को मौका दिया। इसी दौरान छग के खिलाफ महाराष्ट्र ने एक गोल कर दिया, लेकिन छग की टीम यह मैच 9-1 से जीत गई और फाइनल में प्रवेश कर लिया।

यह भी पढ़ें : Durga Puja 2023 : 6380 ज्योति कलश से जगमगाया मांई का दरबार

किस टीम को कितने गोल से हराया

- राजस्थान - 3-0
- दादर नागर हवेली 14 - 0

- गोवा - 11-0
- गुजरात 13-0

- महाराष्ट्र 9-1

आज मध्यप्रदेश से फाइनल मुकाबला
राजनांदगांव के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी मैदान में वेस्ट जोन नेशनल सब जूनियर प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को खेला जाएगा। इसमें छग की टीम मध्य प्रदेश की टीम से भिड़ेगी। सुबह 10 बजे से होने वाले इस मैच को लेकर मैनेजर ने कहा कि टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है। फाइनल भी छग की टीम ही जीतेगी।