
डीआरजी के जवानों को उसके पास से उसका लैपटॉप, टैबलेट और कुछ डायरी बरामद (Photo AI)
CG News: @मनीष गुप्ता। देश का सबसे बड़ा नक्सली और नक्सलियों का सुप्रीम लीडर बसव राजू 21 मई को अबूझमाड़ में हुई मुठभेड़ में मारा गया था। इस मुठभेड़ के बाद डीआरजी के जवानों को उसके पास से उसका लैपटॉप, टैबलेट और कुछ डायरी बरामद हुई है। अब इनसे कई गहरे राज सामने आएंगे। बताया जा रहा है कि इनमें नक्सलियों के बस्तर से लेकर देश-दुनिया में छिपे मददगारों के इनपुट मिलेंगे। इससे पहले भी कई मुठभेड़ों के बाद नक्सल लीडर्स के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कई अहम खुलासे और उसके बाद गिरफ्तारियां हुई हैं।
देश में नक्सलवाद को पालने वालों की पूरी कुंडली मिलने के आसार हैं। पुलिस भी इस बरामदगी से काफी उत्साहित है और कई राजों से पर्दा उठने की पूरी संभावना है। नक्सलियों के अंतरराष्ट्रीय मददगारों के नाम सामने आने तय हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पहले भी नक्सलियों के नेपाल से लेकर फिलिपिंन्स तक के रिश्ते सामने आ चुके हैं। नेपाल के पशुपतिनाथ से तिरुपति तक के रेड कॉरिडोर में बैठे अहम लॉजिस्टिक का खुलासा हो सकता है।
बसव राजू के लैपटॉप और टैबलेट में अहम राज छिपे होने की बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि बसव राजू देश में नक्सलियों का सुप्रीम लीडर था। वह पूरे संगठन को चला रहा था। उसके माध्यम से ही लेवी वसूली, हथियार खरीदी और अन्य काम किए जाते थे। यह काम शहरी नेटवर्क के बिना संभव नहीं थे। लैपटॉप और टैबलेट में इससे जुड़ी जानकारियां होने की प्रबल संभावना है।
जुलाई 2019 में बस्तर के तिरिया में बड़ी मुठभेड़ हुई थी। इसमें नक्सल लीडर आरके मारा गया था। उसके पास से एक तेलुगु में लिखित डायरी बरामद हुई थी। एनआईए ने इसे डिकोड करते हुए कई खुलासे किए थे। नक्सलियों के आंध्र और तेलंगाना में काम कर रहे शहरी नेटवर्क को गिरफ्तार किया था। ऐसे लोगों की गिरफ्तारियां हुईं थी जो नक्सलियों के लिए सप्लाई में अहम किरदार थे।
आईटी एक्सपर्ट कर रहे जांच
लैपटॉप-टैबलेट और डायरियों से अहम जानकारियां निकालने की जिम्मेदारी के लिए यहां के प्रमुख आईटी एक्सपर्ट को लगाया गया है 7 प्रारंभिक तौर कुछ जानकारी सामने आई है लेकिन अभी कई अन्य फ़ाइल को डिकोड करने की कोशिश की जा रही है 7 बताया जा रहा है कि गेजेट में सभी फाइल बेहद सुरक्षित तरीके से रखी गई है 7 इसी तरह मोबाइल मे भी कई जानकारियां मिली है इसके अलावा नक्सली नेता के द्वारा इंटरनेट कॉलिंग और व्हाट्सऐप कॉलिंग के कई प्रमाण मिले है 7 इन सारी जानकारियों को एकत्रित करके पुलिस इनका मिलान करेगी।
Updated on:
29 May 2025 08:27 am
Published on:
29 May 2025 08:26 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
