
शिक्षक की एक समय में दो इन अलग-अलग जगहों पर बिना बताए लगा दी ड्यूटी, नहीं आने पर थमा दिया निलंबन आदेश...फिर
जगदलपुर. गणतंत्र दिवस के मौके पर बीईओ कार्यालय के अधीन सेवारत उच्च श्रेणी शिक्षक गणपत राव की ड्यूटी विभागीय झांकी बनवाने के लिए 20 जनवरी को लगाई गई थी। गणपत राव की इसी दौरान निर्वाचन कार्य में भी ड्यूटी लग गई और इसकी उन्हें जानकारी नहीं मिल पाई।
गणपत राव को निर्वाचन ड्यूटी की जानकारी ही नहीं दी
28 जनवरी को जब वे झांकी ड्यूटी से रिलीव होकर अपने उच्च अधिकारी के पास पहुंचे तो उन्हें निलंबन आदेश पकड़ा दिया गया। मामले में गणपत राव ने कर्मचारी -अधिकारी फेडरेशन से शिकायत की। बुधवार को फेडरेशन ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है और इस पूरे मामले में शिक्षा विभाग के उन अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है जिन्होंने गणपत राव को निर्वाचन ड्यूटी की जानकारी ही नहीं दी।
न्याय देने और निलंबन रद्द करने की मांग
फेडरेशन के संयोजक विनोद पाठक ने बताया कि पूर्व में जब भी गणपत राव की निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगी उन्होंने उसे बखूबी पूरा किया। इस बार उन तक लिखित में कोई आदेश पहुंचा ही नहीं। यह शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा दुर्भावना के तहत की गई कार्रवाई है। फेडरेशन ने जिला निर्वाचन अधिकारी से गणपत राव को न्याय देने और निलंबन रद्द करने की मांग की है। इस मौके पर फेडरेशन के शिव मिश्रा, कैलाश चौहान, गजेंद्र श्रीवास्तव, रमाकांत द्विवेदी, मुसीर खान, अजय परिहार, जगदीश मौर्य, ज्वायस लारेंस सिंह, चंद्र प्रकाश देवांगन, निर्मल चंदेल, दीपक देव, प्रमोद पांडे, नीलकंठ साहू आदि मौजूद थे।
Published on:
30 Jan 2020 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
