27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali Puja 2023 : आज पांच राजयोग के साथ मनाई जाएगी दिवाली, शुभ मुहूर्त में पूजन होगा विशेष फलदायी

Diwali Puja 2023 : इस साल दिवाली पर एक साथ पांच राजयोग देखने को मिलेगा।

2 min read
Google source verification
आज पांच राजयोग के साथ मनाई जाएगी दिवाली

आज पांच राजयोग के साथ मनाई जाएगी दिवाली

जगदलपुर। Diwali Puja 2023 : इस साल दिवाली पर एक साथ पांच राजयोग देखने को मिलेगा। ये 5 राजयोग गजकेसरी, हर्ष, उभयचरी, काहल और दुर्धरा नाम के होंगे। इन राजयोगों का निर्माण शुक्र, बुध, चंद्रमा और गुरु ग्रह स्थितियों के कारण बनेंगे। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गजकेसरी योग को बहुत ही शुभ माना जाता है। यह योग मान-सम्मान और लाभ देने वाला साबित होता है। वहीं हर्ष योग धन में वृद्धि और यश दिलाता है। जबकि बाकी काहल ,उभयचरी और दुर्धरा योग शुभता और शांति दिलाता है।

वहीं कई सालों बाद दिवाली पर दुर्लभ संयोग भी देखने को मिलेगा जब शनि अपनी स्वयं की राशि कुंभ में विराजमान होकर शश महापुरुष राजयोग का निर्माण करेंगे। इसके अलावा दिवाली पर आयुष्मान और सौभाग्य योग का निर्माण भी होगा। इस साल दिवाली 12 नवंबर को धूमधाम से मनाई जा रही है। सनातन धर्म में कार्तिक कृष्ण अमावस्या के दिन दीपावली का त्योहार मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें : दुर्ग व पटना के मध्य एक फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा

दीपावली के दिन स्थिर लग्न को देखते हुए उसी दिन पूजा करना बहुत सिद्धकारी होता है. इस बार दीपावली का पर्व 12 नवंबर को है और माता लक्ष्मी की पूजन का शुभ मुहूर्त संध्या 5.39 से लेकर 7.33 तक रहेगा। इस वक्त पूजा का सबसे अच्छा मुहूर्त है क्योंकि इस वक्त वृष लगन है और स्थिर लग्न होने की वजह से पूजा करना अत्यधिक फलदाई होगा। वहीं इस पूजन में सर्वप्रथम गणेश जी की पूजा की जाती है फिर उनके दाहिनी ओर माता महालक्ष्मी की पूजा की जाती है।

आज सुबह चतुर्दशी और दोपहर बाद अमावस्या तिथि

इस वर्ष छोटी और बड़ी दिवाली दोनों ही एक दिन यानी 12 नवंबर को ही मनाई जाएगी। पंचांग के अनुसार 12 नवंबर को सुबह तक रूप चौदस रहेगी फिर दोपहर ढाई बजे के बाद कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि शुरू हो जाएगी। शास्त्रों के अनुसार दिवाली पर लक्ष्मी पूजन हमेशा अमावस्या की रात को होती है। इस वजह से दीपावली पर लक्ष्मी-गणेश की पूजा 12 नवंबर को रात को होगी। अमावस्या तिथि 13 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक ही रहेगी।

यह भी पढ़ें : सस्ते घरेलू सामग्री के लालच में 71 हजार ठगा गया सीएफ का जवान

दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजा का मुहूर्त

लक्ष्मी पूजा मुहूर्त शाम 5 बजकर 40 मिनट से शाम 7 बजकर 36 मिनट तक

अवधि: 01 घंटा 54 मिनट

प्रदोष काल- 05:29 से 08:07 तक

वृषभ काल- 05:40 से 07:36 तक