
त्योहार के चलते शहर में आधे दर्जन स्थानों पर अस्थाई पार्किंग
जगदलपुर। CG News : जगदलपुर शहर में त्योहारों को देखते हुए आम जनता और कारोबारियों को राहत देते हुए यातायात विभाग ने वाहनों का रूट तैयार किया है। धनतरेस से लेकर दीपावली तक संजय बाजार इलाके में चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
इसके अलावा लोगों को जाम के परेशानियों से बचाने के लिये बाजार के अलग अलग इलाके में ट्रैफिक के अतिरिक्त जवान तैनात किये गये हैं। यातायात डीएसपी संतोष जैन के मुताबिक धनतेरस से लेकर दिपावली तक संजय बाजार सहित कई प्रमुख मार्गो में चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध लगाया गया है। प्रशासन ने खरीददारी के लिये पहुंचने वाले लोगों को राहत देते हुए शहर में आधे दर्जन स्थानों पर अस्थायी पार्किंग तैयार किया है।
इन जगहों पर होगी पार्किंग
शहर में त्योहार के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा आधे दर्जन स्थानों पर अस्थाई पार्किग की व्यवस्था की गई है। बस्तर की ओर से आने वाले वाहनों के लिये बस्तर क्लब, दलपत सागर और पुराना मंडी में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। जबकि नगरनार की ओर से आने वाले वाहनों के लिये पुराना मंडी और बस्तर हाई स्कूल को पार्किंग बनाया गया है। गीदम रोड की ओर से आने वाले वाहनों के लिये बस्तर हाईस्कूल सहित मिशन ग्राउंड और हाता ग्राउंड के पास अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
सिर्फ दो पहिया वाहनों को मिलेगा प्रवेश
धनतेरस से लेकर दाीपावली तक शहर में स्टेट बैंक चौक से लेकर मिताली चौंक तक तथा अग्रसेन चौक से लेकर संजय बाजार चौक तक तथा सिरहासार चौंक के पास बलीराम कश्यप चौक तक सभी प्रकार के चार पहिया वाहन सहित बड़ी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। इन जगहों में सिर्फ दो पहिया वाहनों को प्रवेश दी जायेेगी। शहर के मुख्य बाजार तक पहुंचने के लिये प्रशासन द्वारा रूट के अनुसार बनाये गये पार्किग स्थल में वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
बाजार में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध
पुलिस प्रशासन द्वारा त्योहार के दौरान भीड़ में आम जनता को सुरक्षित रखने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शहर में उठाइगिरी और लूटपाट के अंदेशा के चलते चौंक चौराहें और बैंक शाखाओं के आसपास पुलिस के जवान मौजूद होंगे। इसके अलावा शहर के सभी चौराहे पर जाम और अन्य अव्यवस्था को दूर करने पर्याप्त संख्या में यातायात के जवान तैनात रहेंगे।
शहर में दीपावली त्योहार के दौरान खरीददारी के लिये आने वाले आम जनता को राहत देते हुए शहर में आधे दर्जन स्थानों पर अस्थाई रूप से पार्किंग की व्यवस्था किया गया है। शहर और बाहर से आने वाले लोग चार पहिया वाहनों को प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर पार्किंग करें।
- संतोष जैन, डीएसपी यातायात जगदलपुर
Published on:
10 Nov 2023 03:19 pm

बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
