
CG News: राशन भत्ता नहीं मिलने से फीस के पैसों से चला रहे गुजारा
जगदलपुर। CG News: धरमपुरा पीजी कालेज के संयुक्त पीएमटी अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रावास के 250 से ज्यादा बालक-बालिकाओं को अगस्त, सितंबर व अक्टूबर माह सहित तीन माह का भोजन सहायक राशि नहीं मिल रही है।
इन छात्रों को शासन की ओर से प्रत्येक छात्र को बारह सौ रुपए दिए जाते रहे हैं। एकाएक यह राशि बंद हो जाने की वजह से अब ये सभी अपने घर से मिल रहे पैसे से राशन खरीदकर जैसे तैसे अपना गुजर बसर कर रहे हैं। पीजी कालेज परिसर में बालक व बालिकाओ के लिए अलग अलग दो छात्रावास बने हुए हैं।
राशन सहायक भत्ता मिलने पर यह सभी उससे सामूहिक मेस का संचालन किया करते थे। अब हालत यह है कि तीन माह से रकम नहीं मिलने से इन छात्रों को चावल, दाल, गैस, तेल, हरी सब्जियों के लिए मोहताज होना पड़ रहा है। इस परेशानी से बचने के लिए यह सभी छात्र अब अपने घर- परिवार से मिले पैसे से राशन, गैस व सब्जियों को खरीदकर गुजारा कर रहे हैं।
परीक्षा की फीस दें या पेट भरें
इन छात्रवासियों ने बताया कि तीन माह से वे जैसे तेसे मेस का संचालन कर रहे हैं। ऐसे में अब परीक्षा फार्म भरने की तिथि भी आ गई है। घर- परिवार से जो रकम आती है उससे जैसे तैसे फीस भर पा रहे हैं। ऐसे में हमारे लिए खाना की व्यवस्था करना मुश्किल हो जा रहा है। इन छात्रवासी रहवासियों ने बताया कि इस बारे में उन्होंने सहायक आयुक्त को भी अवगत करा दिया है।
Published on:
01 Nov 2023 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
