10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: राशन भत्ता नहीं मिलने से फीस के पैसों से चला रहे गुजारा

CG News: इन छात्रों को शासन की ओर से प्रत्येक छात्र को बारह सौ रुपए दिए जाते रहे हैं।

2 min read
Google source verification
CG News: राशन भत्ता नहीं मिलने से फीस के पैसों से चला रहे गुजारा

CG News: राशन भत्ता नहीं मिलने से फीस के पैसों से चला रहे गुजारा

जगदलपुर। CG News: धरमपुरा पीजी कालेज के संयुक्त पीएमटी अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रावास के 250 से ज्यादा बालक-बालिकाओं को अगस्त, सितंबर व अक्टूबर माह सहित तीन माह का भोजन सहायक राशि नहीं मिल रही है।

यह भी पढ़ें: CG News: तीन लोगों से चांदी की ज्वलेरी समेत 11 लाख 73 हजार रुपए जब्त किए

इन छात्रों को शासन की ओर से प्रत्येक छात्र को बारह सौ रुपए दिए जाते रहे हैं। एकाएक यह राशि बंद हो जाने की वजह से अब ये सभी अपने घर से मिल रहे पैसे से राशन खरीदकर जैसे तैसे अपना गुजर बसर कर रहे हैं। पीजी कालेज परिसर में बालक व बालिकाओ के लिए अलग अलग दो छात्रावास बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें: वोकल इन सोशल मीडिया, क्या आप 27 पैसे रोज में बिकना पसंद करेंगे?

राशन सहायक भत्ता मिलने पर यह सभी उससे सामूहिक मेस का संचालन किया करते थे। अब हालत यह है कि तीन माह से रकम नहीं मिलने से इन छात्रों को चावल, दाल, गैस, तेल, हरी सब्जियों के लिए मोहताज होना पड़ रहा है। इस परेशानी से बचने के लिए यह सभी छात्र अब अपने घर- परिवार से मिले पैसे से राशन, गैस व सब्जियों को खरीदकर गुजारा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: 5 साल में भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी के चलते व्यापारी परेशान: डॉ रमन

परीक्षा की फीस दें या पेट भरें

इन छात्रवासियों ने बताया कि तीन माह से वे जैसे तेसे मेस का संचालन कर रहे हैं। ऐसे में अब परीक्षा फार्म भरने की तिथि भी आ गई है। घर- परिवार से जो रकम आती है उससे जैसे तैसे फीस भर पा रहे हैं। ऐसे में हमारे लिए खाना की व्यवस्था करना मुश्किल हो जा रहा है। इन छात्रवासी रहवासियों ने बताया कि इस बारे में उन्होंने सहायक आयुक्त को भी अवगत करा दिया है।