9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेशभर में 20 दिसंबर से किसान कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन, एग्रो पोर्टल बंद करने की दी चेतावनी

CG News: बस्तर जिला किसान कांग्रेस ने धान खरीदी में एग्रो पोर्टल आधारित प्रणाली की तकनीकी खामियों के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

2 min read
Google source verification
किसान कांग्रेस अब 20 से करेगा आंदोलन (photo source- Patrika)

किसान कांग्रेस अब 20 से करेगा आंदोलन (photo source- Patrika)

CG News: प्रदेश में धान खरीदी को लेकर जारी अव्यवस्थाओं के खिलाफ बस्तर जिला किसान कांग्रेस ने सोमवार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए एग्रो पोर्टल आधारित टोकन प्रणाली को तत्काल बंद करने की मांग की। ज्ञापन बस्तर कलेक्टर के माध्यम से सौंपा गया। संगठन का कहना है कि यह व्यवस्था किसानों के लिए जटिल, अव्यवस्थित और अत्यधिक परेशानियों से भरी साबित हो रही है।

CG News: खरीदी केंद्रों में अराजकता की स्थिति

जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष दयाराम कश्यप ने बताया कि एग्रो पोर्टल की तकनीकी खामियों के कारण प्रदेशभर के किसानों में भारी निराशा है। पोर्टल बार-बार फेल होने, पंजीयन में त्रुटि आने और टोकन जारी न होने से बड़ी संख्या में किसान अपने धान की बिक्री से वंचित रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान सुबह-शाम सिस्टम में लॉगिन करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सर्वर समस्याओं के कारण टोकन जारी नहीं हो पा रहा है, जिससे खरीदी केंद्रों में अराजकता की स्थिति बन गई है।

ज्ञापन में महासमुंद जिले के किसान मनबोध की ओर से टोकन न मिलने से हताश होकर आत्महत्या का प्रयास किए जाने की घटना का उल्लेख करते हुए इसे सरकारी तंत्र की गंभीर विफलता बताया गया। किसान कांग्रेस का कहना है कि जिन किसानों के पास सभी वैध दस्तावेज हैं, वे भी प्रणालीगत खामियों के चलते खरीदी प्रक्रिया से बाहर हो रहे हैं। संगठन ने इसे सुनियोजित अनदेखी बताते हुए कहा कि ऐसे किसानों के लिए मैन्युअल पंजीयन या वैकल्पिक व्यवस्था तत्काल लागू होनी चाहिए।

पूरे प्रदेश में सतत धरना-प्रदर्शन शुरू

CG News: किसान कांग्रेस ने मांग की है, कि एग्रो पोर्टल को तत्काल बंद कर पुरानी व सुचारू धान खरीदी व्यवस्था फिर से लागू किया जाए। किसानों को पहले की तरह एक साथ 3 टोकन उपलब्ध कराए जाएँ। मक्का को 2400 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने मांगों पर शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं की, तो 20 दिसंबर से पूरे प्रदेश में सतत धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।

किसान कांग्रेस का कहना है कि सरकार की उदासीनता के कारण किसान कठिन संकट से गुजर रहे हैं और धान खरीदी जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया बाधित हो रही है। ज्ञापन सौंपने के दौरान दयाराम कश्यप, बबलू कश्यप, संतोष सेठिया, सुखरानाग, पूरन सिंह कश्यप, जेटू राम कोराम, भोजराज नाग, आस्था राम कश्यप, बलराम कोकदू सहित किसान कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।