23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LPG उपभोक्ताओं के साथ मनमानी.. पहले गैस पाइप खरीदो, तभी होगा केवायसी अपडेट

LPG Gas KYC-Update: गैस पाइप न लेने की स्थिति में केवायसी भी नहीं किया जा रहा है। हालांकि विभाग और एजेंसी दोनों ही इस तरह की बाध्यता के होने से इंकार कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
lpg_gas_news.jpg

LPG Gas KYC-Update News: गैस संयोजन केवायसी करवाने के नाम पर एचपी गैस एजेंसी के उपभोक्ता परेशान हैं। शासन, प्रशासन के आदेश के बिना ही एजेंसी पर इन्हें 190 रुपए का गैस पाइप लेना पड़ रहा है। गैस पाइप न लेने की स्थिति में केवायसी भी नहीं किया जा रहा है। हालांकि विभाग और एजेंसी दोनों ही इस तरह की बाध्यता के होने से इंकार कर रहे हैं।

उपभोक्ताओं से लगातार मिल रही शिकायत की हकीकत जानने पत्रिका धरमपुरा मार्ग पर स्थित साईं एचपी गैस एजेंसी पहुंची। यहां पर लोग 600 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर की आस में केवायसी करवाने बड़ी संख्या में पहुंचे थे। यहां लोगों ने बताया कि गैस एजेंसी के कर्मचारियों के द्वारा साफ कहा जा रहा है कि पाइप नहीं खरीदने पर केवायसी नहीं हो पाएगा। घर में गैस की पाइप सही होने के बावजूद विवश होकर उन्हें नया पाइप एजेंसी से खरीदना ही पड़ रहा है। प्रदेश सरकार के द्वारा 600 रुपए रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा के बाद गैस एजेसियों के द्वारा 31 दिसंबर तक केवायसी करवाए जाने की बात कही जा रही है। इसके चलते बीपीएल, एपीएल और उज्जवला योजना के उपभोक्ता केवायसी करवाने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। एचपी गैस के शहर और ग्रामीण इलाकों में मिलाकर कुल 34 हजार उपभोक्ता हैं।

एजेंसी के बाहर बगैर हस्ताक्षर किया हुआ आवश्यक सूचना का पर्चा चस्पा किया गया है। जिसमें सांई एचपी गैस एजेंसी के व्यवस्थापक का हस्ताक्षर नहीं था। जिसमें सुरक्षा का हवाला देते हुए 190 रुपए का पाइप लाइन खरीदना अनिवार्य लिखा हुआ है। इसके अलावा पाइप बदलने के मेकेनिक का 177 रुपए -अतिरिक्त लेना भी बताया गया है।

केवायसी के साथ ही गैस पाइप विक्रय करने से संबंधित शासन-प्रशासन की ओर से कोई आदेश एजेंसिंयों को नहीं दिया गया है। उपभोक्ताओं को कोई बंदिश नहीं हैं कि वे एजेंसी से ही गैस पाइप खरीदें।

- बीएस राठौर, जिला खाद्य नियंत्रण अधिकारी

गैस पाइप के बदले 190 रुपए लिया जा रहा है, यह हमारी कंपनी के आदेश के तहत किया जा रहा है। इसकी सूचना खाद्य विभाग को भी दी गई है। अनिवार्य जैसी कोई बात नहीं।

- मुरली कश्यप, सांई एचपी गैस, संचालक

विवश किया गया गैस पाइप खरीदने को

एजेंसी के कर्मचारियों को बताया कि गैस पाइप की आवश्यकता नहीं हैं। यदि जरुरत होगी तो भी अच्छी क्वालिटी की बाहर से खरीद लेंगे। इस पर कर्मचारी नहीं मान रहे थे, ऐसे में विवश होकर एजेंसी का पाइप खरीदना पड़ा।

- रश्मिता बिस्नोई, गैस उपभोक्ता,पथरागुड़ा,

खरीदना बता रहे अनिवार्य

एजेंसी के कर्मचारियों के द्वारा केवायसी करवाने के दौरान गैस पाइप खरीदना अनिवार्य बताया गया है। इसके लिए एमआरपी में प्रिंट पूरे 190 रुपए लिया गया। सभी से लिया जा रहा था, इसलिए हमें भी खरीदना पड़ा।

- दीप शिखा रंगारी, गैस उपभोक्ता, गांधी नगर वार्ड

दो माह पहले लिया था बाजार से

मैने बाजार से दो माह पूर्व ही नया गैस पाइप खरीदा गया था। एक बार फिर मजबूरी में बिना जरूरत के नया गैस पाइप खरीदना पड़ा है। एजेंसी के कर्मचारियों ने कहा कि हमारे यहां का पाइप अच्छा है, इसलिए आपको इसे खरीदना ही पड़ेगा।

- वर्गीस थॉमस, गैस उपभोक्ता, फ्रेजरपुर