20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल के बाद अब बस्तर में शुरू किया जा रहा फ्लोटिंग राफ्ट राइड, कोटमसर की प्राकृतिक सौंदर्य को झील के रास्ते देख सकेंगे सैलानी

Floating raft ride in Bastar: बस्तर में पर्यटन उद्योग व पर्यटन को बढ़ावा देने, सैलानियों को बस्तर की ओर आकर्षित करने प्रबंधन अनेक तरीके अपना रही है। बस्तर पर्यटकों के लिए फ्लोटिंग राफ्ट राइड(Floating raft ride )उपलब्ध कराने वाला दूसरा राज्य होगा।

2 min read
Google source verification
बस्तर में शुरू किया जा रहा फ्लोटिंग राफ्ट राइड

बस्तर में शुरू किया जा रहा फ्लोटिंग राफ्ट राइड फ़ाइल फोटो

Floating raft ride in Bastar: बस्तर में पर्यटन उद्योग व पर्यटन को बढ़ावा देने, सैलानियों को बस्तर की ओर आकर्षित करने प्रबंधन अनेक तरीके अपना रही है। कांगेरघाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित कैलाश झील में अब प्रबंधन फ्लोटिंग राफ्ट राइड (बांस की फ्लेट नाव) शुरुआत करने जा रही है। फिलहाल यहां दो से तीन नाव चलाने की योजना है।

जानकारी के मुताबिक वर्तमान में फ्लोटिंग राफ्ट राइड(Floating raft ride ) की सुविधा पूरे देश सिर्फ पर्यटन प्रदेश केरल में है। इसके बाद अब इसकी शुरुआत बस्तर में किया जा रहा है। इस तरह बस्तर पर्यटकों(Bastar Tourists) के लिए फ्लोटिंग राफ्ट राइड उपलब्ध कराने वाला दूसरा राज्य होगा।

यह भी पढ़ें: हाइटेक होती जिंदगी में बदला शादियों का दौर, स्वागत का ट्रेंड भी बदला, आमंत्रण कार्ड पर दे रहे लिंक

कैलाश झील में मिलेगी सुविधा
कांगेरघाटी राष्ट्रीय उद्यान धम्मशील गणवीर ने बताया कि फिलहाल कांगेरवैली स्थित कैलाश गुफा(Kailash Cave) के झील में इसका संचालन किया जाएगा। इसके लिए स्थानीय युवाओं को ट्रेनिंग दिया जा चुका है व कुछ दिनों से ट्रायल किया जा रहा है। वर्तमान में समिति के युवाओं को इसकी जिम्मेदारी दिया जाएगा।

फ्लोटिंग राफ्ट राइड
फ्लोटिंग राफ्ट राइड (Floating raft ride )विशेषकर बांस की पतली डंडियों से बना फ्लेट नाव होता है जिसमें अधिकम तीन पर्यटकों को सवार किया जाएगा। इससे पर्यटक झील के रास्ते बस्तर की प्रकृति के करीब जा सकेंगे। राइड का संचालन कुशल नाविक के द्वारा किया जाएगा।

होम स्टे के पर्यटकों को मिलेगा मौका
पार्क प्रबंधन के मुताबिक फ्लोटिंग राफ्ट राइडिंग(Floating raft ride ) शुरुआत में बस्तर में होम स्टे के लिए पहुंचे सैलानियों को इसकी सुविधा दी जाएगी। कैलाश झील में इसके लिए विशेष रूप से प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है।

धम्मशील गणवीर, डायरेक्टर कांगेरघाटी राष्ट्रीय उद्यान ने कहा, बस्तर में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यहां ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राफ्ट राइड (Floating raft ride )की तैयारी की जा रही है। इससे आने वाले दिनों में सैलानी बस्तर को और करीब से देख व समझ सकेंगे।