11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के पूर्व MLA भीमा मंडावी की बेटी ने की आत्महत्या, देहरादून में कर रही थी पढ़ाई, नक्सली हमले में गई थी पिता की जान

Jagdalpur News: दंतेवाड़ा जिले के पूर्व विधायक स्व. भीमा मंडावी की बेटी दीपा ने देहरादून में आत्महत्या कर ली। दीपा के इस आत्मघाती कदम से परिवार में शोक की लहर है।

2 min read
Google source verification
छत्तीसगढ़ के पूर्व MLA भीमा मंडावी की बेटी ने की आत्महत्या, देहरादून में कर रही थी पढ़ाई, नक्सली हमले में गई थी पिता की जान

Bhima Mandavi Daughter Suicide: छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के दिवंगत MLA भीमा मंडावी की बेटी ने आत्महत्या कर ली है। भीमा मंडावी की बेटी का नाम दीपा मंडावी है, जो उत्तराखंड में रहकर फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रही थी। उसका यह अंतिम वर्ष था। दीपा की मां ओजस्वी मंडावी महिला आयोग की सदस्य हैं। फिलहाल दीपा ने आत्महत्या क्यों की इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो सका है। दीपा के इस खौफनाक कदम से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

नक्सली हमले में पिता की हुई थी मौत

गौरतलब है कि 9 अप्रैल 2019 को दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर श्यामगिरि में नक्सलियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में भीमा मंडावी और उनके ड्राइवर समेत तीन पुलिसकर्मी भी शहीद हुए थे। इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने एनआईए से जांच का आदेश दिया था और मई 2019 में एनआईए ने इस मामले में केस दर्ज किया था। यह हमला तब हुआ जब वे लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने जा रहे थे।

यह भी पढ़े: नक्सल उन्मूलन अभियान की सफलता से बदली तस्वीर, पहली बार बस्तर संभाग के 26 गांवों में शान से लहराया तिरंगा

भीमा मंडावी की बेटी ने की आत्महत्या

दीपा मंडावी की मां और महिला आयोग की सदस्य ओजस्वी भीमा मंडावी ने फोन पर संवादादाता को बताया कि घटना देहरादून में हुई है। जैसे ही घटना की खबर मिली, हम लोग देहरादून के लिए तत्काल रवाना हुए। वहां जाने के बाद ही कुछ बता पाउंगी। बता दें कि दीपा देहरादून में वो अपनी सहेलियों के साथ रूम लेकर रह रही थी लेकिन सप्ताहभर पहले ही वह PG में शिफ्ट हुई थी। वहीं आत्मघाती कदम उठाने से कुछ दिन पहले ही दीपा मंडावी कुछ दिन पहले ही दंतेवाड़ा अपने घर आई थी।

छत से गिरकर हुई थी बड़ी बेटी की मौत

बताया जा रहा है कि भीमा के रहते हुए 2013 में सबसे बड़ी बेटी की मौत रायपुर में हॉस्टल की छत से गिरकर हुई थी। फिलहाल पुलिस ने छोटी बेटी दीपा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। उधर, हॉस्टल की लड़कियों और वार्डन से पूछताछ की जा रही है।

CM साय ने जताया दुःख

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी की मौत पर दुख जताया है...

बीजेपी हाईकमान से अपनी मां के लिए मांगी टिकट

छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक की बेटी की खुदकुशी की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच के बाद इस बारे में खुलासा हो पाएगा। दीपा मंडावी उस समय काफी चर्चा में आ गईं थी जब बीजेपी की ओर से उनकी मां ओजस्वी भीमा मंडावी का टिकट दंतेवाड़ा से काट दिया गया था। इस दौरान दीपा ने वीडियो संदेश के जरिए बीजेपी हाईकमान से अपनी मां की टिकट के लिए अपील की थी।