
जेवरात चमकाने के नाम पर धोखाधड़ी, पानी में कैमिकल पाउडर डालकर सोने-चांदी के आभूषण डाले, फिर ...
जगदलपुर. शहर में इन दिनों सोना, चांदी व पीतल चमकाने का गिरोह सक्रिय है जिसके झांसे में आकर लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। इसी गिरोह के दो लोगों को कोतवाली पुलिस ने धरमपुरा इलाके से गिरफ्तार किया है जिसने सोने की चैन साफ करने के नाम पर नकली सोना थमाकर फरार हो गया था।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि धरमपुरा के राखी दास के घर दो अनजान लोगों ने आकर अपने पास रखे पाउडर से सोना चांदी व पीतल साफ होने की बात कहकर पीतल के थाली को साफ करके दिखाया। इसके बाद खुशबू की चांदी के पायल को भी साफ करके दिखाया। बाद में राखी की सोने के चैन को साफ करने के नाम पर ले लिया।
सभी के सामने पाउडर और एसिड डालकर साफ करने के बाद हल्दी मिलाकर उसे रखने के लिए कहा। बाद में खोलकर देखा तो 10 ग्राम सोने की चैन काली और पतली हो गई, वजन 4 ग्राम 970 मिलीग्राम ही रह गया था। पुलिस ने सुगेन कुमार यादव और सरोज कुमार भारती निवासी सुपौल बिहार को पकड़ा । पूछताछ करने आरोपियो के द्वारा सोना चांदी सफाई का झांसा देकर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
Published on:
11 Sept 2023 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
