यहां सुरक्षित नाला पार करने की कीमत भी 30 रुपए है.. भारी बारिश के बाद बस्तर में बने ऐसे हालात
जगदलपुरPublished: Jul 22, 2023 07:02:32 pm
CG Jagdalpur News : तस्वीर कुआकोण्डा ब्लॉक के मलगेर नाले की है।


बस्तर के इन इलाकों में जीना हुआ मुश्किल, बाढ़ में जान जोखिम में डाल रहे ग्रामीण, 30 रुपए लेकर करवा रहे सुरक्षित नाला पार
CG Jagdalpur News : तस्वीर कुआकोण्डा ब्लॉक के मलगेर नाले की है। इस नाले से जुड़ा जो सच है वह बस्तर के अंदरूनी इलाके में हो रहे कथित विकास की हकीकत है। (cg bastar news) दरअसल बारिश के दिनों में यह नाला उफान पर होता है और इसकी वजह से बुरगुम और रेवाली पंचायत के तीन हजार ग्रामीणों का कनेक्शन देश-दुनिया से कट जाता है। (cg jagdalpur news) ऐसे में ग्रामीणों को अगर उफनाते नाले को पार करना होता है तो वे जान की बाजी लगाकर दूसरे के कंधे पर लदकर इसे पार करते हैं। पुल पार करने के लिए ग्रामीणों को 30 रुपए तक पटाने होते हैं।