जगदलपुर। अभी तक पुलिस जिस नाके से गांजा के तस्कर पकड़ती रहे हैं उसी धनपुंजी नाके पर आज नगरनार पुलिस ने बस में सवार सोने चांदी के दो अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इन अन्तर्राज्यीय तस्करों से 18 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। नगरनार थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि ओडिसा की ओर से दो व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से सोना चांदी के परिवहन करने की सूचना मिलने पर नगरनार थाना द्वारा धनपुंजी फारेस्ट नाका के पास यात्री बस को रोककर चेक किया जा रहा था। चेकिंग के दौरान यात्री बस में दो संदिग्ध व्यक्ति उत्तम दत्ता तथा देवव्रत निवासी 24 परगना पश्चिम बंगाल के पास रखे अलग-अलग बैग की तलाशी लेने पर देवव्रत के कब्जे से 8 किलो चांदी के आभूषण तथा उत्तम दत्ता के कब्जे से 6 किलो चांदी के आभूषण तथा 190 ग्राम सोने के आभूषण मिला।