25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्तर के हर्ष का कमाल, पावर लिफ्टिंग में जीते तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल

Harshvardhan Sahu: छत्तीसगढ़ के बस्तर के हर्षवर्धन साहू ने कमाल कर दिया है। महाराष्ट्र के नागपूर के करीब दुर्गधामना में चल रहे राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में हषवर्धन साहू ने तीन स्वर्ण व एक सिल्वर पदक जीतकर बस्तर का मान बढ़ाया है।

2 min read
Google source verification
बस्तर के हर्ष

बस्तर के हर्ष

Harshvardhan Sahu: छत्तीसगढ़ के बस्तर के हर्षवर्धन साहू ने कमाल कर दिया है। महाराष्ट्र के नागपूर के करीब दुर्गधामना में चल रहे राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप(National Powerlifting Championship) में हषवर्धन साहू ने तीन स्वर्ण व एक सिल्वर पदक जीतकर बस्तर का मान बढ़ाया है। इस जीत के साथ ही उन्होंने अन्य नेशनल के लिए भी अपना दावा ठोक दिया है।

हर्ष का कहना है कि इसके लिए वे पिछले लंबे समय से लगातार तैयारी कर रहे थे। इसी का नतीजा है कि वे जीत हासिल कर पाये। पॉवरलिफ्टिंग इंडिया द्वारा 7, 8 और 9 अप्रैल को पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इसमें देशभर से प्रतिभागी पहुंचे थे। कीरीब 500 लोगों के बीच चल रही इस प्रतियोगिता में उन्होंने यह सभी को पछाड़ते हुए यह लक्ष्य हासिल किया है।

यह भी पढ़ें: घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर ठगे ढाई लाख, दो आरोपी गिरफ्तार

बस्तर के पथरागुड़ा निवासी है, आज वापस लौटेंगे
पथरागुड़ा निवासी हर्षवर्धन साहू इसकी तैयारी बस्तर में रहकर ही कर रहे थे। एक साल पहले उन्होंने स्टेट लेवल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन दिखाया था। इस दौरान वे खेल में सब जुनियर के तौर पर पहुंचे थे। लेकिन अब वे जुनियर लेवल में पहुंच चुके हैं। इस दौरान उनका नेशनल में सलेक्शन हुआ था। नागपूर में चल रहे इस नेशनल प्रतियोगिता में उन्होंने चार पदक हासिल किए। 9 अप्रैल को उन्हें यह पदक हासिल हुआ। कार्यक्रम के बाद वे बस्तर के लिए रवाना हो चुके हैं।

कुल 500 किग्रा भार उठाकर बनाया रिकार्ड
हर्ष ने पहला गोल्ड मेडल ओपन पावरलिफ्ट में वहीं दूसरा गोल्ड मेडल डेडलिफ्ट में और तीसरा गोल्ड मेडल स्क्वैट्स में हासिल किया। वहीं, बेंच में ब्रॉन्ज मेडल हालिस किया। 59 किलो के जूनियर काटगरी में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। इस प्रतियोगिता में डेडलिफ्ट में उन्होंने 200 किग्रा और स्क्वैट्स में 140 किग्रा और बेंच में 80 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया।