scriptHeads of guest countries will taste Bastar's Kodo, Kutki and Ragi. | G-20 Summit 2023 : बस्तर की कोदो, कुटकी और रागी का स्वाद उठाएंगे अतिथि देशों के राष्ट्राध्यक्ष, इन मिलेट्स को लेकर दिल्ली रवाना हुआ प्रतिनिधिमंडल | Patrika News

G-20 Summit 2023 : बस्तर की कोदो, कुटकी और रागी का स्वाद उठाएंगे अतिथि देशों के राष्ट्राध्यक्ष, इन मिलेट्स को लेकर दिल्ली रवाना हुआ प्रतिनिधिमंडल

locationजगदलपुरPublished: Sep 08, 2023 01:51:14 pm

Submitted by:

Aakash Dwivedi

G 20 Summit 2023 : बस्तर में बहुतायत से उत्पादित होने वाले कोदो, कुटकी और रागी का स्वाद नई दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन के अतिथि उठाएंगे।

G-20 Summit 2023 : बस्तर की कोदो, कुटकी और रागी का स्वाद उठाएंगे अतिथि देशों के राष्ट्राध्यक्ष, इन मिलेट्स को लेकर दिल्ली रवाना हुआ प्रतिनिधिमंडल
G-20 Summit 2023 : बस्तर की कोदो, कुटकी और रागी का स्वाद उठाएंगे अतिथि देशों के राष्ट्राध्यक्ष, इन मिलेट्स को लेकर दिल्ली रवाना हुआ प्रतिनिधिमंडल
जगदलपुर. बस्तर में बहुतायत से उत्पादित होने वाले कोदो, कुटकी और रागी का स्वाद नई दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन के अतिथि उठाएंगे। आदिवासी बाहुल्य इलाकों की परंपरागत फसलों में शुमार इन्हें मिलेट्स के नाम से पहचान मिली है। बस्तर के इन मिलेट्स को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली रवाना हो गया है। ज्ञात हो कि मिलेट्स की पौष्टिकता को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस साल को मिलेट्स इयर भी घोषित किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.