
एन एम डी सी स्टील प्लांट नगरनार में कोक हीटिंग का शुभारम्भ करते अफसर
जगदलपुर. इस वक्त पूरा देश तीसरी लहर की चुनौती का सामना कर रहा है। इस बीच नगरनार स्टील प्लांट में सोमवार कोक ओवन की हीटिंग शुरू कर दी गई। प्लांट की शुरुआत में यह एक मील का पत्थर है क्योंकि इसके बाद एकीकृत इस्पात संयंत्र के कमीशनिंग का पहला यूनिट कोक ओवन प्लांट ७५ दिनों के बाद कमीशन किया जा सकेगा। प्लांट के ईडी प्रशांत दास ने बताया कि बैटरी हीटिंग से पहले चिमनी को पर्याप्त रूप से गर्म करने की जरूरत होती है इसी वजह से पिछले महीने बैटरी की चिमनी को गर्म करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। चिमनी और और बैटरी के ९० दिन गर्म होने के बाद ही कोक ओवन बनना शुरू होता है। सोमवार को एनएमडीसी, मेकान और बीईसी के संबंधित अधिकारियों और विदेशी विशेषज्ञों की मौजूदगी में कोक ओवन की हीटिंग शुरू की गई है। ईडी प्रशांत दास ने बताया कि तीसरी लहर की चुनौती के बीच प्लांट में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है। सारे काम प्रोटोकाल के साथ किए जा रहे हैं।
इधर, बीएसपी में श्रमिकों की ट्रेनिंग का प्रपोजल अटका
भिलाई स्टील प्लांट में नगरनार प्लांट के श्रमिकों को ट्रेंड किए जाने का प्रपोजल महीनेभर पहले एनएमडीसी के हैदराबाद स्थित मुख्यालय भेजा जा चुका है। इस बीच कोरोना की तीसरी लहर के प्रभावी होने की वजह से ट्रेनिंग का प्रपोजल अटक गया है। प्लांट के सूत्रों की मानें तो अब ट्रेनिंग के लिए श्रमिक तीसरी लहर खत्म होने के बाद ही भेजे जाएंगे। पहले माना जा रहा था कि ट्रेंड श्रमिकों के बीच प्लांट अपना काम शुरू करेगा लेकिन एक बार फिर यह मामला अधर में चला गया है।
अभी तो प्रक्रिया शुरू हुई है मार्च में प्लांट कैसे शुरू होगा
एनएमडीसी प्रबंधन दावा कर रहा है कि मार्च में प्लांट काम करना शुरू कर देगा लेकिन मौजूदा स्थित यह कहती है कि फिलहाल ऐसा हो पाना संभव नहीं है। तीसरी लहर का पीक अभी आना बाकी है ऐसे में तब भी काम प्रभावित होगा। फिलहाल प्लांट में टेस्टिंग और हीटिंग की प्रक्रिया शुरू की गई है ऐसे में मार्च में प्लांट का शुरू हो पाना मुश्किल है। कई पैकेजेस की टेस्टिंग के लिए विदेशी विशेषज्ञों का आना बाकी है और उनका आना तीसरी लहर खत्म होने के बाद ही संभव है।
Published on:
18 Jan 2022 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
