22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND Vs AUS T-20 : आस्ट्रेलियन बॉलरों के पहले बस्तर के उभरते गेंदबाजों का सामना करेगी भारतीय टीम..

IND Vs AUS T-20 : इंडिया-ऑट्रेलिया सीरिज में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का दमखम उस तरह देखने को नहीं मिल रहा जिस तरह से तेज गेंदबाजों के खिलाफ।

less than 1 minute read
Google source verification
Sports

Sports

जगदलपुर। IND Vs AUS T-20 : इंडिया-ऑट्रेलिया सीरिज में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का दमखम उस तरह देखने को नहीं मिल रहा जिस तरह से तेज गेंदबाजों के खिलाफ। इस कमी को पूरा करने का काम जोर-शोर से चल रहा है। यही वजह है कि इसके लिए बस्तर के पलाश मंडल को 1 दिसंबर को रायपुर में होने वाले मैच के पहले नेट बॉलर के रूप में जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें : शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी... दो लोगों से लूटा 5 लाख 17 हजार रुपए, गिरफ्तार

मालूम हो कि नेट बॉलर वो गेंदबाज होते हैं, जो टूर्नामेंट या मैच के पहले बल्लेबाजों को नेट पर अभ्यास कराते हैं। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष केदार ठाकुर ने बताया कि पलाश मंडल को नेट गेंदबाजी के लिए बुलाया गया है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रायपुर के वीर नारायण सिंह स्टेडियम में चौथा टी20 मैच 01 दिसंबर को खेला जाना है, भारतीय टीम 30 नवंबर को मैदान में अभ्यास करने उतरेगी। बस्तर जिले के होनहार क्रिकेटर आफ स्पिनर पलाश मंडल को नेट गेंदबाजी के लिए बुलाया गया है। पलाश मंडल टीम में शामिल होने के लिए रायपुर रवाना हो गए हैं।