
Indian Railway: किरंदूल-कोत्तावलसा ट्रेन मार्ग में एक बार फिर से ट्रेन बाधित होने वाली है। इस रूट में चलने वाली किरंदूल-विशाखापटनम पैसेंजर और किरंदूल-विशाखापटनम नाइट एक्सप्रेस को रेलवे ने आगामी 27 फरवरी तक सिर्फ दंतेवाड़ा तक ही संचालित करने का फैसला लिया है।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारियों की माने तो इस रूट में रेलवे दोहरीकरण का कार्य चल रहा था। अब इसके इंटरलॉकिंग और प्री नॉन इंटरलॉकिंग की प्रक्रिया पूरी होनी है। इसलिए आगामी 27 फरवरी तक किरंदूल तक यात्री ट्रेन नही चलाने का फैसला लिया गया है। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने इस रूट के लिए हाल ही में सर्कुलर भी जारी कर दिया है।
Indian Railway: रेलवे के मुताबिक इस रूट में 10 फरवरी से रेलवे दोहरीकरण को लेकर तकनीकी मापदंडों के हिसाब से जांच की जाएगी। इसमें हर दिन के हिसाब से प्री नॉन इंटरलॉकिंग की प्रक्रिया होगी। लगातार यह 26 फरवरी तक चलेगा। अंत में 27 फरवरी को इस कार्य का सीआरएस निरीक्षण करेंगे। जिसके बाद अंतिम मुहर लगेगी और तब जाकर इस रूट में यात्री टे्रनों का संचालन सामान्य हो पाएगा।
Updated on:
08 Feb 2025 12:30 pm
Published on:
08 Feb 2025 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
