26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जगदलपुर को मिला देश में दूसरा स्थान, नगर निगम को किया जाएगा पुरस्कृत

Solid waste management: जगदलपुर नगर निगम ने बेहतर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। भारतीय उद्योग परिसंघ सीआईआई द्वारा ठोस अपशिष्ट के बेहतर प्रबंधन के लिए जगदलपुर नगर निगम को पूरे देश में यह सम्मान प्रदान किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
.

दलपतसागर

Solid waste management: जगदलपुर नगर निगम ने बेहतर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। भारतीय उद्योग परिसंघ सीआईआई द्वारा ठोस अपशिष्ट के बेहतर प्रबंधन के लिए जगदलपुर नगर निगम को पूरे देश में यह सम्मान प्रदान किया है।

सीआईआई द्वारा 30 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि परिसंघ अपनी गतिविधियों से उत्पन्न कचरे का प्रबंधन डिजाइनिंग, न्यूनतम अपशिष्ट उत्पन्न करने वाले उत्पाद तैयार करना, म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट का प्रबंधन,प्लास्टिक और पैकेजिंग और ई-कचरे का प्रबंधन, निरंतरता के लिए स्टार्ट-अप द्वारा अभिनव समाधान, अपशिष्ट प्रबंधन, और शहरी स्थानीय निकायों द्वारा एमएसडब्ल्यू प्रबंधन की उत्कृष्टता के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा पुरस्कार दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सर्व आदिवासी समाज ने शहीद बिरसा मुंडा की जयंती पर निकाली जंगी रैली, आरक्षण में कटौती के खिलाफ किया प्रदर्शन

डोर टू डोर कचरा संग्रहण
निगम आयुक्त दिनेश नाग ने बताया कि कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर निगम ने नवाचार किया है। जिसके बेहतर परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। जगदलपुर को कचरा मुक्त करने के लिए नगर निगम द्वारा प्लास्टिक लाओ थैला पाओ, आमचो सुघर गार्डन, मेरा वार्ड सुंदर वार्ड, दलपत सागर दीपोत्सव के माध्यम से स्वच्छता का प्रचार, प्लास्टिक वेंडिंग की स्थापना, डोर टू डोर कचरा संग्रहण को डिजिटल करने का कार्य किया जा रहा है।

प्रचार प्रसार ने भी बढ़ाई निगम की रैकिंग
ठोस अपशिष्ट के प्रबंधन के लिए किए जा रहे इन्हीं नवाचारों के कारण जगदलपुर नगर निगम को पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ। इधर, दलपतसागर की सफाई को लेकर हुए प्रचार प्रसार ने भी निगम की रैकिंग को बढ़ाने में कारगर भूमिका निभाई है।