
CG Road Accident: जगदलपुर शहर का हॉट स्पाट बन चुके दलपत सागर में प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। प्रशासन को लगातार इस मार्ग में होने वाली घटनाओं से कोई सरोकार नहीं है यही वजह है कि इस मार्ग पर लगातार हादसे हो रहे हैं। बीती रात साढ़े बारह बजे एक बोलेरो अनियंत्रित होकर दलपत सागर की रेलिंग तोड़ती हुई वाकिंग जोन में जा घुसी।
इस मार्ग पर वाहनों से हादसे बढ़े
गौरतलब है कि पिछले महीने एक व्यख्याता की इसी मार्ग पर रात आठ बजे एक युवक ने लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए ठोकर मार दी थी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई थी। इसके अलावा पूर्व में एक वाहन के सड़क से नीचे चले जाने से एक पत्रकार की मृत्यु हो चुकी है। लगातार हो रहे इस मार्ग पर हादसों से प्रशासन ने कोई सबक नहीं लेते हुए इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और भारी वाहन निषेध करने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रही है।
पुलिस ने चालान कर छोड़ा
कोतवाली पुलिस ने मामले पर बताया कि नगर निगम के अधिकारियों द्वारा किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराने के कारण वाहन मालिक को चालान कर छोड दिया गया है। वहीं नगर निगम आयुक्त से इस मामले पर संपर्क करने पर उन्होंने कोई उपयुक्त जवाब नहीं दिया।
Published on:
03 Feb 2024 12:10 pm

बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
