11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

क्यों कहा जाता है कि गीले कचरे सुखे कचरे को अलग रखें क्या बनेगा इनसे जानिए आपके फायदे की बात पढ़े खबर

सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग करने में जुटीं 122 महिलाएं शहर के कचरे से खाद बनाएंगी महिला स्वसहायता समूह

2 min read
Google source verification
महिलाओं ने निगम के कचरे में से गीला व सूखा कचरा अलग अलग करना शुरू कर दिया है

महिलाओं ने निगम के कचरे में से गीला व सूखा कचरा अलग अलग करना शुरू कर दिया है

जगदलपुर . शहर के सुंदरलाल शर्मा वार्ड में बने एसएलआरएम सेंटर में सूखे व गीले कचरे को अलग अलग करने का काम स्वसहायता समूह की महिलाओं ने शुरू कर दिया है। अब वे इससे गीले कचरे के माध्यम से खाद तैयार करेंगी और इसे बेचकर आत्मनिर्भर बनेंगी। दरअसल मिशन क्लीन सिटी के तहत नगर निगम मे शहर के सुंदरलाल शर्मा वार्ड में एसएलआरएम सेंटर तैयार किया गया है। जिसमें महिला स्वयं सहायता समूह की 122 महिलाओं ने निगम के कचरे में से गीला व सूखा कचरा अलग अलग करना शुरू कर दिया है।

महिलाएं को फायदा मिलेगा और वे बनेंगी आत्मनिर्भर
निगम के मुताबिक इस प्रक्रिया के बाद गीले कचरे को अलग कर इसका प्रयोग खाद तैयार करने में किया जाएगा, और इससे बने खाद को बेचकर जो आय अर्जित होगी उससे इस कार्य में लगी महिलाएं को फायदा मिलेगा और वे आत्मनिर्भर बनेंगी। इसके साथ ही इस कार्य मे निगम स्वच्छता विभाग व शहरी विकास अभिकरण के अधिकारी व कर्मचारी भी सहयोग करेंगे।

Read More : बस्तर के श्रवण सुकालू के घर तीन मौत का खुला राज जाने क्या है गांव में पांच लोगों की मौत का कारण

महापौर ने बढ़ाया हौसला
सुबह शुरू हुए इस एसएलआरएम सेंटर में काम का जायजा लेने महापौर जतीन जायसवाल भी पहुंचे। यहां काम करती महिलाओं को देख उनकी हौसला आफजाई की। साथ ही उन्होंने यहां महिलाआें को नगरीय निकाय मंत्री द्वारा स्वच्छता के लिए जो चाबी महापौर को दी थी उसे भी महिलाओं को सौंपा।

एेसे बनेगा खाद
दरअसल यहां गीले व सूखे कचरे के लिए अलग अलग पीट बनाया गया है जिसमें समूह की महिलाओं द्वारा कचरों को पृथक पृथक कर पीट मे जमा करेगी । जिससे उसे पीट में ही विभिन्न प्रक्रियाओं के तहत वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया जाएगा। इस कम्पोस्ट खाद को निगम बाजार मे बेचेगी, जिससे आय प्राप्त होगी। इस दौरान यहां स्वच्छता सभापति राजेश चौधरी, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक अरुण यादव, सुशील कर्मा, संदीप विवेकर सहित अन्य लोग मौजूद थे।