
Loksabha Chunav 2024 : लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चूका है। भारत में 19 अप्रैल से 1 जून तक वोटिंग होगी। वहीं छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में वोटिंग होने का ऐलान किया गया है। (code of conduct) प्रदेश में पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल और तीसरा चरण 7 मई को होगी। पहले चरण में वोटिंग सिर्फ एक लोकसभा सीट बस्तर संभाग में होगी। (code of conduct implemented)
प्रथम चरण में बस्तर में होगा चुनाव
Loksabha Election 2024 : नक्सली वारदातों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने बस्तर सीट पर प्रथम चरण में वोटिंग करने का फैसला लिया है। (loksabha election 2024) बता दें की, विधानसभा चुनाव के दौरान बस्तर के विधानसभा क्षेत्रों में सुबह वोटिंग का समय रखा गया था।
कांग्रेस ने अब तक नहीं किया उम्मीदवार के नाम का एलान
Bjp Candidate In Bastar : लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बस्तर लोक सभा सीट से महेश कश्यप को उम्मीदवार बनाया है। (loksabha chunav 2024) वहीं कांग्रेस ने अब तक बस्तर लोक सभा क्षेत्र से उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। (voting in bastar) बता दें की, महेश कश्यप लंबे समय से आरएसएस से जुड़े हुए है। बस्तर सांस्कृतिक मंच और बैनर तले चल रहे आदिवासियों के धर्मांतरण के खिलाफ रहे है। भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप अपने गांव कलचा के सरपंच है। (loksabha election 2024)
Updated on:
16 Mar 2024 06:00 pm
Published on:
16 Mar 2024 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
