8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महाशिवरात्रि पर भूतेश्वर महाकाल मंदिर में होगी विशेष पूजा, दीमक बांबी की मिट्टी से बनाए जाएंगे 51 पार्थिव शिवलिंग

Mahashivratri 2025: ग्रामीण अंचल में दीमक के बांबियों को भगवान शिव का घर माना जाता है। ग्रामीण इन बांबियों की सुरक्षा कर नाग देवता को बचाते हैं।

2 min read
Google source verification
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर भूतेश्वर महाकाल मंदिर में होगी विशेष पूजा, दीमक बांबी की मिट्टी से बनाए जाएंगे 51 पार्थिव शिवलिंग

Mahashivratri 2025: नगर के श्री भूतेश्वर महाकाल मंदिर में इस महाशिवरात्रि पर 51 पार्थिव शिवलिंग की पूजा होगी। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी किशोरचंद्र तिवारी ने बताया कि पिछले 9 साल से श्री भूतेश्वर महाकाल मंदिर में यह पूजा की जा रही है।

Mahashivratri 2025: दीमक बांबी से बनाए जाएंगे 51 शिवलिंग

इस साल भी 26 फरवरी की सुबह 10 बजे से 51 पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा अर्चना के बाद रुद्राभिषेक किया जाएगा। इसके लिए हर साल की तरह इस साल भी आसना के जंगल से दीमक बांबी की मिट्टी लाकर 51 शिवलिंग बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पार्थिव शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व है और इससे विशिष्ट फल प्राप्ति होती है। पार्थिव शिवलिंग की पूजा में शामिल होने श्रद्धालु मंदिर के पुजारी से सम्पर्क कर सकते हैं। 9 साल से श्री भूतेश्वर महाकाल मंदिर में यह पूजा की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: ज्योतिषाचार्य दिनेश दास ने बताया महाशिवरात्रि के दिन कौन सा महासंयोग, जानें शुभ मुहूर्त

शिव पुराण में पार्थिव शिवलिंग पूजा का वर्णन

शिव पुराण में वर्णन है कि पार्थिव लिंग बनाकर शिव पूजन का विशेष पुण्य मिलता है। शिवपुराण के मुताबिक कलयुग में कूष्माण्ड ऋषि के पुत्र मंडप में पार्थिव पूजन शुरु किया था। इस पूजन से धन, धान्य, आरोग्य और पुत्र प्राप्ति होती है। मानसिक और शारीरिक परेशानियों से भी मुक्ति मिलती है। पार्थिव पूजन से अकाल मृत्यु का डर खत्म हो जाता है। शिवजी की आराधाना के लिए पार्थिव पूजन महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं।

बांबियों को मानते हैं, भगवान शिव का घर

Mahashivratri 2025: ग्रामीण अंचल में दीमक के बांबियों को भगवान शिव का घर माना जाता है। ग्रामीण इन बांबियों की सुरक्षा कर नाग देवता को बचाते हैं। देवगुड़ी में जहां भी डेंगुर निकलता है, उसे बेहर पवित्र मानते हैं। इसलिए बांबियों की भी पूजा ग्रामीणों के द्वारा की जाती है।