1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG NEWS: शिवमय होगी संगीत नगरी, 1008 पार्थिव शिवलिंग का होगा महारुद्राभिषेक, कई राज्यों के भक्त होंगे शामिल

CG NEWS: खैरागढ़ के फतेह मैदान में 24 फरवरी को 1008 पार्थिव शिवलिंग का रूद्राभिषेक होगा। इस दौरान पूरे शहर को शिवमय करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। 1008 पार्थिव शिवलिंगों के महारूद्राभिषेक के लिए शहर की स्वयंसेवी संस्था श्रीराम गौ सेवा समिति से जुडे़ छुईखदान के कुम्हार परिवार के सदस्य पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करने लगातार जुटे हैं।

2 min read
Google source verification
.

CG NEWS: शिवमय होगी संगीत नगरी, 1008 पार्थिव शिवलिंग का होगा महारुद्राभिषेक, कई राज्यों के भक्त होंगे शामिल

CG NEWS: स्वयंसेवी संस्था श्रीराम गौसेवा समिति की अगुवाई में होने वाले महारूद्राभिषेक के लिए भक्तों की संख्या को देखते इस बार भव्य पंडाल तैयार कराया जाएगा। पिछले साल हुए 501 पार्थिव शिवलिंग महारूद्राभिषेक में भक्तों की उपस्थिति लगातार बढ़ने के बाद इसे इस बार 1008 शिवलिंग का रूद्राभिषेक किया जा रहा है। फतेह मैदान में होने वाले 1008 पार्थिव शिवलिंग महारू द्राभिषेक के लिए पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण छुईखदान में एक ही कुम्हार परिवार के पांच से अधिक सदस्य लगातार कर रहे हैं। सप्ताह भर पहले से शिवलिंग निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

श्रीराम गौ सेवा द्वारा लगातार सफल आयोजन के चलते इस बार होने वाले महारूद्राभिषेक में महाराष्ट्र के नागपुर, हैदराबाद, रायपुर, दुर्ग भिलाई सहित खैरागढ़, छुईखदान, गंडई जिले के शिवभक्त भी हिस्सा लेंगे। समिति द्वारा इसके लिए भक्तों की बनाई जा रही सूची में अब तक 800 से अधिक नाम शामिल हो चुके हैं। इसको देखते समिति आयोजन की तैयारी कर रही है। गौ सेवा समिति द्वारा पिछले तीन साल से पार्थिव शिवलिंग महारूद्राभिषेक का सफल आयोजन किया जा रहा है। पहली बार हुए आयोजन में गौ सेवा समिति परिसर किलापारा में किए गए आयोजन में 108 पार्थिव शिवलिंग महारूद्राभिषेक किया गया था। पिछले साल सावन माह में आयोजित रूद्राभिषेक में फतेह मैदान में 501 और इस बार इसकी संख्या बढ़ाकर 1008 की गई है। आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है।

पूजन व्यवस्था बनाएगी समिति
महारूद्राभिषेक के लिए इस बार गौ सेवा समिति के साथ छुईखदान की जगन्नाथ सेवा समिति और शहर के राज परिवार दुर्गोत्सव समिति भी सहयोगी भूमिका निभा रही है। समिति सदस्यों ने बताया कि महारूद्राभिषेक में हिस्सा लेने भक्तों को अभिषेक की सारी व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा बनाई जाएगी। भक्तों को 11 सौ रुपए की राशि देकर अपना स्थान सुनिश्चित कराना होगा। समिति द्वारा आयोजित महारूद्राभिषेक रतनपुर बिलासपुर के पं सृजन महाराज के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। 24 फरवरी को होने वाले इस महाआयोजन में शाम को हनुमान चालीसा पाठ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। महारूद्राभिषेक के बाद गंगा आरती और महाप्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।