31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: 70 की उम्र में रचाई शादी, कोरोना ने छीन ली थी खुशियाँ

CG News: शहर के 70 वर्षीय डेनियल तनकचंद व 62 साल की अन्नमा जोसेफ ने। इन दोनों ने न्यायालय में विवाह कर नवजीवन जीने की शपथ उठाई।

less than 1 minute read
Google source verification
cg news

cg news

CG News: कहते हैं न प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है। इस पंक्ति का नया वर्सन है। शादी करने के लिए कोई उम्र नहीं होती, जब होनी होती है तब हो जाती है। इसे सार्थक किया है शहर के 70 वर्षीय डेनियल तनकचंद व 62 साल की अन्नमा जोसेफ ने। इन दोनों ने न्यायालय में विवाह कर नवजीवन जीने की शपथ उठाई। दोनों का कहना था कि जिंदगी के अंतिम पड़ाव में हर किसी को एक साथी की जरूरत होती है, जो दिलो-जान से प्यार करे व एक-दूसरे का ख्याल रखे।

यह भी पढ़ें: CG News: नाबालिग बेटा-बेटी की करा रहे थे शादी, फिर हुआ कुछ ऐसा… दूल्हा-दुल्हन के सपने रह गए अधूरे

कोरोना ने छीनी खुशियां, फिर हुआ प्यार और रचाई शादी

दरअसल डेनियल की पत्नी की कोरोना काल में मौत हो गई थी। इसके बाद से वे अकेले हो गए थे। उनके दो पुत्र हैं, दोनों की शादी हो गई है। वे अपने परिवार के साथ विदेश में रचबस गए हैं। इधर डेनियल अकेले हो गए थे। तभी उनकी मुलाकात अन्नमा से हुई। अन्नमा ने भी अपने शराबी पति से तलाक ले लिया था और अपनी 2 पुत्रियों की शादी के बाद वे अकेले हो गई थीं।

परस्पर मुलाकात होते होते दोनों के मन मिले और दिल भी मिल गया। उन्होंने इसे सामाजिक स्वीकृति व कानूनी बंधन देने पहल की। इसके लिए कलेक्टर के यहां आवेदन लगाया। एक माह की अवधि के बाद रजिस्ट्रर्ड विवाह कर लिया। सबसे अच्छी बात यह रही कि उनके पुत्र-पुत्रियों व परिजन ने भी उनके इस कदम को लेकर उत्साह दिखाया।

Story Loader