31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुब्रतो कप फुटबाल इन्टरनेशनल प्रतियोगिता में आठवीं बार परचम लहराने माता रुक्मिणी की टीम होगी दिल्ली रवाना

जगदलपुर। माता रुक्मिणी आश्रम डिमरापाल की बालिकाओं द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित होने वाले सुब्रतो कप फुटबाल इन्टरनेशनल प्रतियोगिता दिल्ली के लिए आठवीं बार छत्तीसगढ़ राज्य की टीम के रूप में अपनी विजय यात्रा जारी रखी है। वर्ष 2023 में होने वाली इस ख्याति नाम प्रतियोगिता में उसकी अंडर-17 फुटबाल टीम ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता में बिलासपुर को 7-0 से रायपुर टीम को 5-0 से सरगुजा टीम को 7-0 से और दुर्ग टीम को 14-0 से पराजित कर अपना स्थान सुनिश्चित किया है।

2 min read
Google source verification
सुब्रतो कप फुटबाल इन्टरनेशनल प्रतियोगिता में आठवीं बार परचम लहराने माता रुक्मिणी की टीम होगी दिल्ली रवाना

अबूझमॉड ओरछा की निवासी छात्रा मुस्कान ने पांच मैचों में कुल 23 गोलों में से 16 गोल दाग कर नया रिकार्ड बनाया

इसी तरह राज्य स्तरीय शालेय फुटबाल प्रतियोगिता अंडर-14 में सरगुजा टीम को 20 से दुर्ग टीम को 3-0 से रायपुर टीम को 4-0 और बिलासपुर टीम को 7-0 से जीत कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान बनाया है। अंडर-14 राष्ट्रीय टीम में नारायणपुर और अन्य जिलों की टीम के खिलाड़ी भी सम्मिलित हो रहे हैं।

उपरोक्त अंडर-14 और अंडर-17 दोनों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बस्तर की टीम के विरुद्ध एक भी गोल अन्य जिलों की टीमें नहीं कर पाई है। सुब्रतो प्रतियोगिता मे आश्रम डिमरापाल की टीम ने अपने खेल के बल पर इस इतिहास को दोहराया है। माता रूक्मिणी आश्रम की टीम की अंडर-17 टीम में अबूझमॉड ओरछा की निवासी छात्रा मुस्कान ने पांच मैचों में कुल 23 गोलों में से 16 गोल दाग कर नया रिकार्ड बनाया है। इसी तरह शालेय प्रतियोगिता अंडर-14 में नए खिलाडियों में हर्षिता नाग ने 4 मैचों में कुल 16 गोलों में 7 गोल दाग कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। ज्ञातव्य हो कि अंडर-14 की टीम ने भी राज्य की अन्य किसी टीम को अपने पोस्ट में एक गोल भी नहीं करने देने का रिकार्ड बनाया है। इस टीम की एक खूबी यह रही कि टीम की अन्य खिलाडियों में ममता, आराध्या, निशा, सुनीता, यशिखा नाग ने भी गोल दागे हैं। एक खूबी यह भी रही कि अंडर-17 और अंडर-14 टीमों की डिफेंस पक्ति ने जबरदस्त प्रदर्शन कर अपनी टीम को एक भी गोल से बचाए रखा है। इसमें गोलकीपर अपनी टीम को प्रोत्साहित करती रही हैं।

उपरोक्त दोनों टीमों की आश्रमीय खिलाडियों को चारामा आश्रम की शिक्षिका ने मैदानी प्रशिक्षण दिया और धर्मपाल सैनी ने खिलाड़ियों में टीम भावना जीतने की अदम्य इच्छा के साथ कठिन परिश्रम करने तथा कौशल विकास के लिए सजग रखने में सहयोग दिया है। आश्रम की दोनों टीमों के लिए जय बजरंग पावर एण्ड स्पात लिमिटेड द्वारा पौष्टिक आहार, प्रशिक्षण संसाधन, मैदान सुधार और प्रशिक्षकों का प्रबंध करने का सराहनीय सहयोग मिला है। माता रुक्मिणी फुटबाल क्लब डिमरापाल की मैच कमिश्नर बनानी सेन गुप्ता और फिजियो रुखसाना सहित मेकॉज का सहयोग खिलाड़ियों के स्वस्थ्य लिए मिलता रहा है। सुब्रतो कप फुटबाल सितारों के नाम हैं, मुस्कान, सुकरी रेशम, ममता, धनेश्वरी, रिंकी, अमृता पोड़ियामी, नीता, महिमा, आराध्या, सुशीला, अमृता बघेल, हेमबती, नवीना खिलाड़ियो के साथ राजकुमारी मैनेजर के रुप में दिल्ली जा रही हैं।