CG News: जगदलपुर में एक बेटे ने अपनी ममता की मूरत मां और चाची को सम्मान देने के लिए कुछ ऐसा कर दिखाया, जो पूरे बस्तर में मिसाल बन गया. चाट बेचकर सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचे वाले विपिन शुक्ला ने अपनी 20 साल पुरानी मन्नत पूरी करते हुए मां-चाची को 10-10 रुपए के सिक्कों से तराजू में तौला. ये कोई आम वजन नहीं थी।