
बस्तर में हुई इस मुसलाधार बारिश ने बरपाया कहर, मां बेटे सहित 3 की दर्दनाक मौत
जगदलपुर. बस्तर जिले में देर रात हुई मुसलाधार बारिश ने कच्चे मकानों पर अपना कहर बरपाया है। आफत की इस बारिश ने अब तक तीन लोगों की जान ले ली है। शहर के महादेव घाट में एक दीवार गिरने से उसकी चपेट में आकर माँ बेटे की मौत हो गई है वहीं आड़ावाल में भी इसी वजह से एक महिला की मौत हो गई है।
बारिश से बाढ़ की स्थिति बन गई है
बस्तर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश होने से पूरे शहर में फिर से एक बार जलभराव की स्थिति बन गई है आसपास के नदी नाले पूरी तरह उफान पर है। जिसकी वजह से पानी सडक़ों तक पहुंच गया है। जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ है। शहर में एक बार फिर जिले में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति बन गई है।
इसके बाद बारिश थम सकती है
जल संसाधन विभाग के अनुसार आने वाले एक-दो दिन में अगर ओडिशा और बस्तर में बारिश नहीं थमी तो इंद्रावती डेंजर लेवल तक पहुंच जाएगी। हालांकि इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर का अनुमान है कि शुक्रवार से सिस्टम कमजोर पड़ सकता है। इसके बाद बारिश थम सकती है।
Published on:
06 Sept 2019 01:30 pm

बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
