
Nagarnar Steel Plant : 2003 में लाल कृष्ण अडवाणी ने किया था बस्तर के लोगों से ये वादा , 21 अगस्त 2023 को पुरे साल बाद हुआ पूरा
Nagarnar Steel Plant : साल 2003 में बस्तर के लोगों ने नगरनार में स्टील प्लांट की स्थापना का सपना देखा था। तब तत्कालीन उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी ने प्लांट की आधारशिला रखी थी। तब से लेकर बीते 20 वर्षों में प्लांट की स्थापना की प्रक्रिया चलती रही।
21 अगस्त 2023 यानी सोमवार का दिन प्लांट के लिए ऐतिहासिक रहा। इस दिन प्लांट में स्टील मेल्टिंग शॉप की कमीशनिंग सफल रही। पहली बार प्लांट में बस्तर के लोहे से स्टील का निर्माण हुआ। इसके साथ ही अब प्लांट में हाट रोल्ड क्वाइल का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा।
प्लांट के लिए मेल्टिंग शॉप की कमीशनिंग का सफल होना बेहद जरूरी था जो कि सोमवार को सफल होते हुए इतिहास रच गया क्योंकि अब प्लांट पूरी तरह से प्रोडक्शन के लिए तैयार हो चुका है।
इससे पहले प्लांट में स्टील को मेल्ट करने की प्रक्रिया भी पूरी की गई थी। सोमवार को मेल्टिंग शॉप की कमीशनिंग सफल होने के दौरान एनएमडीसी मुख्यालय हैदराबाद से पहुंचे कंपनी के प्रभारी अध्यक्ष अमिताव मुखर्जी, निदेशक मंडल से डीके मोहंती, वी सुरेश, विनय कुमार समेत प्लांट के समस्त अधिकारी मौजूद रहे।
Updated on:
22 Aug 2023 05:26 pm
Published on:
22 Aug 2023 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
