बस्तर की महिला आरक्षक ने किया कमाल, किक बॉक्सिंग में अब तक जीते 7 गोल्ड, जानिए नजमा की कहानी
जगदलपुरPublished: Jul 10, 2023 01:48:19 pm
CG Sports News : उम्र को पीछे छोड़कर बस्तर की 45 साल नजमा बानो ने वो कर दिखाया है जो किसी युवा के लिए भी आसान नहीं है।


बस्तर की महिला आरक्षक ने किया कमाल, किक बॉक्सिंग में अब तक जीते 7 गोल्ड, जानिए नजमा की कहानी
CG Sports News : उम्र को पीछे छोड़कर बस्तर की 45 साल नजमा बानो ने वो कर दिखाया है जो किसी युवा के लिए भी आसान नहीं है। बस्तरिया बटालियन में हवलदार के रूप में पदस्थ नजमा ने बीते पांच साल में किक बॉक्सिंग में सात गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं। सीआरपीएफ के बस्तर बटालियन में सेवा देते हुए वे नजमा नक्सलियों से भी लोहा लेती हैं और बचे हुए वक्त में खुद को किक बॉक्सिंग के लिए तैयार करती हैं। (chhattisgarh news) जीवन के कई मोड़ पर विपरीत परिस्थतियों का सामना करते हुए नजमा आज किक बॉक्सिंग में राज्य ही नहीं अपितु देश के लिए इंटरनेशल प्रतियोगिताओं में खेल रही हैं। (jagdalpur news) बस्तरिया बटालियन में हवलदार के पोस्ट में सेवारत नजमा की प्राथमिक शिक्षा ओडिशा के जयपुर में हुई। उन्होंने बताया कि ओड़िसा के स्कूलों में पढ़ाई के दौरान एथलेटिक्स और कुछ अन्य खेलों में भी रुचि लेती रही है। (cg jagdalpur news) यही वजह है कि पढ़ाई के दौरान भी उन्होंने कई खेलों में पदक हासिल किए।