7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Naxal Attack : नक्सलियों के फायरिंग का जवानों ने दिया मुहतोड़ जवाब, फाॅर्स ने 2 कैंप ध्वस्त कर बरामद किया सामान

CG Naxal Attack : सुकमा-दंतेवाड़ा के सरहद में अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोगुंडा, सिमेल, तुम्मापाड़, गट्टापाड़ व तोयापारा के पहाड़ियों में 48 घंटे तक संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया।

2 min read
Google source verification
Naxal Attack : नक्सलियों के फायरिंग का जवानों ने दिया मुहतोड़ जवाब, फाॅर्स ने 2 कैंप ध्वस्त कर बरामद किया सामान

Naxal Attack : नक्सलियों के फायरिंग का जवानों ने दिया मुहतोड़ जवाब, फाॅर्स ने 2 कैंप ध्वस्त कर बरामद किया सामान

CG Naxal Attack : सुकमा-दंतेवाड़ा के सरहद में अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोगुंडा, सिमेल, तुम्मापाड़, गट्टापाड़ व तोयापारा के पहाड़ियों में 48 घंटे तक संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया। वहीं सर्चिंग के दौरान सिमेल की पहाड़ी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुआ। मुठभेड़ स्थल में 02 बड़े नक्सली कैम्प ध्वस्त कर मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री को बरामद किया गया। (cg naxals) नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने की नीयत से लगाये गये 04 नग आईईडी को मौके पर नष्ट किया गया।

यह भी पढ़े : 112 हेल्पलाइन में हर रात करता था अश्लील बातें, कहता था **** ...शिकायत के बाद पकड़ में आया आरोपी

Jagdalpur Naxal Attack : जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत जिला सुकमा व दंतेवाड़ा के सरहदी क्षेत्र गोगुंडा, सिमेल, तोयापारा, गट्टापाड़, तुम्मापाड़, चिकपल्ली, उपमपल्ली, बगड़ेगुड़ा, नागाराम, नेंडुम, गारूम एवं खुंसडुसपारा के जंगल-पहाड़ी में दरभा डिवीजन के केरलापाल एरिया कमेटी, मलांगीर एरिया कमेटी, कटेकल्याण एरिया कमेटी एवं प्लाटून के लगभग 80-100 सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 09 जुलाई से 11 जुलाई तक डीआरजी सुकमा, एसटीएफ, (bastar naxals) 201 वाहिनी कोबरा व डीआरजी दंतेवाड़ा के संयुक्त बलों द्वारा विशेष नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया गया।

यह भी पढ़े :छत्तीसगढ़ में भी ज्योति मौर्य जैसा मामला, शिक्षक बनते ही पति से की बेवफाई, दूसरे से कर ली शादी

Naxal Attack : अभियान के दौरान 10 जुलाई को सुकमा डीआरजी की पार्टी सर्चिंग करते हुए सिमेल की पहाड़ी के पास पहुंचे थे कि लगभग 30-40 सशस्त्र नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग की गई, (cg naxals) जवाबी कार्यवाही में जवानों द्वारा भी फायरिंग किया गया, जिससे नक्सली खुद को कमजोर पड़ता देख जंगल-पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गये।

यह भी पढ़े : CG Election 2023 : चुनाव के लिए तैयार हुए युवा कांग्रेस, अब डोर-टू-डोर करेंगे संपर्क, पहले दिन 5 घरों में CM बघेल जाएंगे खुद

ये सामान हुए बरामद

Jagdalpur Naxal Attack : सोमवार को दंतेवाड़ा की डीआरजी एवं एसटीएफ की टीम सिमेल व तुम्मापाड़ के बीच पहाड़ी को सर्च करते हुए आगे बढ़ रही थी जहां दो बड़े नक्सली कैम्प मिले, जिसे जवानों ने ध्वस्त किया गया। (cg naxal news) मौके व आसपास स्थल को सर्च करने पर नक्सली वर्दी, पिट्ठू, बर्तन, सोलर प्लेट, पॉलिथिन, बड़े-बड़े जर्किन, दवाईयां व भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी का सामान बरामद किया गया।

4 आईईडी बरामद

Jagdalpur Naxal Attack : अभियान के दौरान पार्टी गोगुंडा की पहाड़ी की सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ रहे थे, जहां पुलिस को नुकसान पहुंचाने की नीयत से 50 मीटर के दायरे में अलग-अलग जगहों पर 04 नग आईईडी प्लांट किया गया था।