Naxal News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तेलंगाना में 86 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली बीजापुर व सुकमा जिले के है। सभी पड़ोसी राज्य तेलंगाना के भद्राद्री कोट्टागुंडम जिला पुलिस हेड क्वार्टर में ऑपरेशन के तहत मल्टी ज़ोन-1 के आईजी चंद्रशेखर रेड्डी के सामने 86 नक्सली दल के सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया।
86 माओवादियों में 66 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं। आईजी चंद्रशेखर रेड्डी ने कहा कि, इन माओवादियों ने तेलंगाना सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन चेयुथा कार्यक्रम के तहत आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालों को तत्काल सहायता के रूप में 25 हजार रुपये दिए गए हैं।