
Naxal Attack in Chhattsigarh : पीएलजीए सप्ताह के दौरान नक्सलियों ने अबूझमाड के जंगलों में बडा प्रर्दशन किया, जिसमें नक्सलियों नें अपने लडाकों के शौर्य का प्रर्दशन किया। सालभर के दौरान पीएलजीए के लेखाजोखा भी प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस वर्ष अब तक कुल 54 नक्सली विभिन्न वारदातों में मारे गए हैं जिसमें 17 महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं बस्तर में मारे गए नक्सलियों की संख्या 26 है।
बता दें कि नक्सली प्रति वर्ष 2 से 8 दिसम्बर तक पीएलजीए सप्ताह मनाते हैं। इस वर्ष यह आयोजन अबूझमाड के जंगलों में हुआ है। बताया जाता है कि इस आयोजन में बडी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए थे। नक्सलियों ने एक वीडियो और बयान भी जारी किया है, जिसमे उन्होनें पूंजीवादी व्यवस्था का विरोध करते हुए कहा है कि अमरीका सहित पूंजीवादी देश लगातार विश्व में कब्जा कर गरीब देशों को अपना गुलाम बनाना चाहते हैं। नक्सलियों नें अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का पुतला भी फूंका ।
26 जवानों की हत्या, 35 को घायल करने का दावा
नक्सलियों ने दावा किया है कि इस वर्ष अलग अलग वारदातों में उन्होने 26 जवानों की हत्या की है तथा 35 जवान घायल हुए हैं। मुखबिरों में 7,गोपनीय सैनिक 3,भाजपा नेता एक और एक आरएसएस नेता की हत्या की है । 10 अलग अलग स्थानों पर आगजनी की बात भी स्वीकारी है।
Published on:
13 Dec 2023 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
