7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IED Blast in Bijapur: IED ब्लास्ट में मासूमों की मौत, नक्सलियों ने मांगी माफी, जानें क्या कहा?

IED Blast in Bijapur: बीजापुर जिले में IED ब्लास्ट से दो मासूमों की मौत पर नक्सलियों ने माफीनामा लेटर सामने आया है, जिसमें नक्सलियों ने अपनी इस करतूत के लिए माफी मांगा ​है। इसके अलावा पत्रकारों से भी फर्जी मुठभेड़ों के पर्दाफाश करने का आग्रह किया।

less than 1 minute read
Google source verification
IED Blast in Bijapur

IED Blast in Bijapur: बीजापुर जिले के मुतवेंडी में आईईडी ब्लास्ट (IED Blast in Bijapur)की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई थी। अब इसे लेकर नक्सलियों की ओर से माफ़ी मांगी गई है। पश्चिम बस्स डिविजनल कमेटी के सचिव मोहन ने प्रेस नोट जारी करते हुए मुतवेंडी में प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर मारे गए नाबालिग कोवासी हिड़मा और गढ़िया कुंजाम की मौत पर खेद जताया है और उनके परिजनों से माफी मांगी है।

यह भी पढ़ें: CG Naxal Funding: छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नक्सल फंडिंग में 5 लोग गिरफ्तार, 1 करोड़ वसूली का था टारगेट…

IED Blast in Bijapur: 27 जुलाई को कवासी हिड़मा और मई माह में गढिय़ा कुंजाम की मौत नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से हुई थी। नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर प्रेशर आईईडी पुलिस और सुरक्षाबलों को नुकसान पंहुचाने के लिए आईईडी प्लांट करने का जिक्र किया है और ग्रामीणों को इसकी सूचना देने की बात कबूल की है। नक्सलियों ने कहा है सुरक्षा बलों के लिए लगाए गए आईईडी (IED Blast in Bijapur) से बचकर रहें। पत्रकारों के लिए कहा है कि आदिवासियों पर हो रहे नरसंहार और फर्जी मुठभेड़ों का वे पर्दाफाश करें।