
लॉकडाउन में आपदा को बना रहे अवसर: नक्सली पीएलजीए में कर रहे स्कूली छात्र-छात्राओं की भर्ती
जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के पखनार साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने सरेआम एक गोपनीय सैनिक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बुधराम की हत्या के बाद नक्सली नारे लगाते हुए फरार हो गए। घटना के बाद बाजार में भगदड़ मच गई और लोग अपनी-अपनी दुकान समेट कर भागने लगे। चंद मिनटों में बाजार खाली हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधराम पहले नक्सलियों के साथ सक्रिय था, बाद में उसने आत्मसमर्पण कर दिया था। फिर पुलिस ने उसे गोपनीय सैनिक बना दिया था। वह पखनार स्थित पुलिस चौकी आना-जाना करता था। मंगलवार को पखनार साप्ताहिक बाजार का दिन होने के कारण वह बाजार आया था।
दोपहर एक बजे बुधराम जब बाजार से लौट रहा था, तभी वहां से कुछ दूरी पर ग्रामीण वेशधारी 2 लोगों ने उसे रोका। वह कुछ समझ पाता तभी 5 लोगो ने उसे घेरकर डंडे-कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। घटनास्थल से लगभग एक फर्लांग की दूरी पर पुलिस चौकी भी है लेकिन पुलिस को वहां पहुंचने में एक घंटा से अधिक समय लग गया।
Published on:
23 Jun 2021 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
